अजमेर। विश्व आदिवासी दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को पुलिस लाईन स्थित जगदम्बा कॉम्प्लेक्स में राष्ट्रीय मीणा महासभा की अजमेर इकाई ने आदिवासी समुदाय के यौद्वाओं और स्वतंत्रता सैनानीयों को श्रंदाजलि अर्पित की। पुलिस लाईन चौराहा स्थित जगदम्बा कॉम्पलेक्स में महासभा कार्यालय पर राष्ट्रीय मीणा महासभा अजमेर इकाई के पदाधिकारी और मीणा समाज के प्रबुद्व लोगों ने आदिवासी समुदाय के महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। साथ ही सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई . और 2 मिनट का मोन रखा गया .
कार्यक्रम में सामंती जुल्मों से मुक्ति एवं भारत के स्वतंत्रता संग्राम के मीणा योद्धा गणपत राम बागरानिया , लक्ष्मी नारायण जरवाल ,हरसहाय जेफ ,भेरूलाल काला बादल, कृष्ण मत्स्य, बद्री प्रसाद दुखिया ,धर्मपाल सेवरिया, नेमाराम बयाडवाल ,भगवान सिंह तरंगी, सुरजा राम जेफ, गंगाराम मानव ,भगूता राम मीणा ,सुरजाराम, मुनि मगन सागर जी, ैंदज घाटीमदासजी, सुल्ताना राम ,भोमाराम मीणा ,रंगजी भाई मीणा ,कल्याण सहाय झरवाल, सुरजाराम ,सुखदेव ,भीम सिंह मीणा, गुलाबचंद गोठवाल ,भारमल मीणा, उमराव सिंह मीणा ,रणजीत मल, नरसिंह नारायण , आदि हमको सामंती जुल्मों से मुक्ति दिलाने वाले एवं स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी मीणा योद्धाओं को नमन किया गया। इस अवसर पर आदिवासी मीणा समाज के आराध्य देव मीन भगवान की वंदना, आरती की गई। पुलिस लाईन चौराहा स्थित जगदम्बा टावर में राष्ट्रीय मीणा महासभा कार्यालय में हुए आयोजन में महासभा के अजमेर जिलाध्यक्ष करतम मीणा, महासचिव मगनलाल मीणा फूलचंद मीणा पवन मीणा मनराज मीणा , पुष्पेंद्र मीणा, बाबूलाल मीणा, सोहन लाल मीणा, आशीष मीणा, मुनिन्द्र मीणा, प्रेम जोनवाल, शम्भू ] संजय मीणा विजयपाल मीणा, आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संयोजन अरविंद मीणा ने किया।
