शिक्षकों की प्रमुख मांगों के आन्दोलन को लेकर शिक्षक संघ (सियाराम) ने निकाली जागृति यात्रा

25 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर सरकार को चेताया

अजमेर / राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) द्वारा शिक्षकों की 25 सूत्रीय मांगों को लेकर चलाए जा रहे प्रांत व्यापी आंदोलन के चरण में आज राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम ने विभिन्न मंडलो में अध्यक्ष शक्ति सिंह गौड़ के नेतृत्व में शिक्षक जागृति यात्रा अजमेर एवम केकड़ी जिलों में निकाली गई।
जाग्रति यात्रा अध्यक्ष शक्ति सिंह गौड़ ने बताया कि प्रदेश स्तरीय केमटी निर्णय अनुसार आज जागृति यात्रा ने 25 सुत्रीय मांगो को लेकर अजमेर जिले में प्रवेश किया । आज सर्वप्रथम सफलता क्लासेज केन्द्र पर एकत्रित होकर शिक्षकों की मीटिंग आयोजित कर जागृति यात्रा पर प्रकाश डाला ।
प्रदेश उपाध्यक्ष भगवंत डांगी ने बताया कि 12 सितम्बर 2024 को जयपुर में एक विशाल शिक्षक रैली निकालकर सिविल लाइन्स फाटक पर मांग पत्र के समर्थन में प्रदर्शन किया जाएगा। जिला प्रवक्ता आर एन रावत के अनुसार आंदोलन के इस चरण में संगठन द्वारा 1 से 31 अगस्त तक राजस्थान के सभी जिलों में शिक्षक जागृति यात्रा निकाल कर शिक्षकों को जागरूक करते हुए 12 सितम्बर को जयपुर रैली में आने का न्यौता दिया जा रहा है , 25 सूत्रीय मांग पत्र में सभी संवर्ग के शिक्षकों को केंद्र के शिक्षकों के समान सातवां वेतनमान देते हुए समस्त प्रकार की वेतन विसंगतियों को दूर करना, ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत सभी शिक्षकों को मूल वेतन का 10% ग्रामीण भत्ता देना, अध्यापक, वरिष्ठ अध्यापक, व्याख्याता एवं प्रधानाचार्य को संपूर्ण सेवाकाल में कुल चार ए.सी.पी. परिलाभ 7 – 14 – 21 – 28 वर्ष पूर्ण करने पर देना, शिक्षकों के स्थानांतरण हेतु स्थाई व पारदर्शी नीति बनाकर टी. एस. पी. व प्रतिबंध जिला शब्द हटाना, साथ ही तृतीय वेतन श्रंखला अध्यापकों के अंतर जिला स्थानांतरण करना,पुरानी पेंशन योजना को अविलंब करना,पी ई ई ओ के अतिरिक्त कार्यभार को देखते हुए 10% मानदेय हार्ड ड्यूटी एलाउंस के रूप में देना,व्यावसायिक प्रशिक्षकों को नियमित करना, शारीरिक शिक्षकों, पुस्तकालयाध्यक्षों एवं प्रयोगशाला सहायकों की नियमित डीपीसी करना, तृतीय वेतन श्रंखला अध्यापकों व वरिष्ठ अध्यापकों की विगत वर्षों की बकाया डीपीसी करना, प्रत्येक विद्यालय में एक कंप्यूटर शिक्षक अनिवार्य रूप से लगाना, नवनियुक्त शिक्षकों का परिवीक्षाकाल एक वर्ष ही रखकर परिवीक्षाकाल में नियमित वेतन देना, प्रत्येक विद्यालय में सहायक कर्मचारियों के पद सृजित कर लगभग 25 वर्षों से बंद सहायक कर्मचारियों की भर्ती आरंभ करना आदि मांगे शामिल है। जन जाग्रति रैली के दौरान राजस्थान प्राइवेट एजुकेशन महासंघ के अध्यक्ष कैलाश शर्मा, ममता शर्मा,शिक्षक संघ सियाराम जिला अध्यक्ष सुरेंद्र गुर्जर, सभा अध्य्क्ष सहदेव रावत कोषाध्यक्ष जसवीर सिंह, महामंत्री जितेन्द्र सिंह, मीनाक्षी सिंह जाकिर खां, अनिल पुरोहित, ललित डांगी, श्याम नारायण दीपक वैष्णव, कृषण कांत सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!