25वीं विशाल कावड़ यात्रा श्री कार्यसिद्ध बालाजी मंदिर से दिनांक 10 अगस्त शनिवार को

आज दिनांक 09अगस्त 2024 – हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन मास के पवित्र मौके पर 25वीं विशाल कावड़ श्री कार्य सिद्ध बालाजी मंदिर राजमोहन गंगेश्वर आश्रम रामगंज यह जानकारी देते हुए महंत सचिव सागर मीणा में बताया दिनांक 10 अगस्त 2024 शनिवार को सांय 6ः15 बजे पुष्कर के लिए प्रस्थान करेगी एवं दिनांक 11 अगस्त रविवार को प्रातः 5ः15 बजे पुष्कर गऊघाट से कार्य सिद्ध बालाजी मंदिर के लिए प्रस्थान करेगी।
यह जानकारी देते हुए सचिव सागर मीणा ने बताया कि श्री कार्य सिद्ध बालाजी मंदिर हर वर्ष कावड़ यात्रा का आयोजन करता है जिसके चलते इस वर्ष भी 10 अगस्त शनिवार को विषाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया जायेगा। उक्त कावड़ यात्रा के लिए समस्त षिव भक्तों में उत्साह है। कावड़ यात्रा में सभी षिव भक्त सफेद कुर्ता पजामा पहनकर कावड़ यात्रा में शामिल होगे। कार्यक्रम व्यवस्थापक मंडल श्री महंत शशि गिरी जी महाराज के सानिध्य में सम्पन्न किया जायेगा।
भवदीय
(सागर मीणा)
मो. 9602935113

error: Content is protected !!