निरंकारी मिशन द्वारा ‘‘वननेस वन’’ परियोजना के तहत सैन्ट्रल जेल अजमेर में आज रविवार को वृक्षारोपण महाअभियान

सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की प्रेरणा एवं आर्शीवाद से संत निरंकारी मिशन के द्वारा समय समय पर समूचे विश्व में विशाल वृक्षारोपण अभियान चलाये जा रहे हैं। निरंकारी मिशन के तहत वननेस वन-ए ग्रीन इनिशियेटिव निरंकारी मिशन का शुभारम्भ 2021 को समूचे भारत में किया गया था इसी क्रम में दिनांक 11 अगस्त 2024 को संत निरंकारी मिशन ब्रांच अजमेर के सेवादारों द्वारा जोनल इंचार्ज महात्मा धमनदास जी के सानिध्य में सुबह 7 बजे से सेन्ट्रेल जेल प्रांगण, बोर्ड आफिस के सामने, जयपुर रोड़ अजमेर में सैंकडों पौधे लगाये जायेगें।
निरंकारी मिशन के अजमेर जोनल इंचार्ज संत धमनदास निरंकारी ने बताया कि सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने समस्त भारत में विशाल वृक्षारोपण अभियान का आगाज किया है। जिसके तहत भारत के हर राज्य, हर शहर में एक ही समय पर वृक्षारोपण किया जायेगा जिसमें निरंकारी सेवाधारी, सेवादल, भक्त सभी मिलकर इस पुनीत कार्य में सहयोग करेगें। वननेस-वन परियोजना के चौथे चरण के तहत सम्पूर्ण भारतमें लगभग 600 से अधिक स्थानों पर विशाल वृक्षारोपण अभियान केे तहत लगभग 10 लाख वृक्ष लगाये जायेगें ।
प्रवक्ता नानक भाटिया ने बताया कि संत निरंकारी मंडल के द्वारा सैन्ट्रल जेल अजमेर में वृक्षारोपण हेतु सभी तैयारियां पूर्व में ही कर ली गई है तथा रविवार 11 अगस्त 2024 रविवार को प्रातःकाल 7 बजे से 09 बजे तक सैकडों की संख्या में पौधे लगा कर वृक्षारोपण किया जायेगा जिसमें मुख्य जेल अधीक्षक श्री आर.अन्नतेश्वरन, जेलर श्री सद्दाम हुसैन, श्रीमती सुषमा सैन, मुख्य जेल प्रहरी सुमेर सिंह, मुकेश मीणा, विष्णु कुमार एवं सम्पूर्ण जेल स्टॉफ के द्वारा सहयोग प्रदान किया जायेगा।
ज्ञात रहे कि मनुष्य का जीवन जिस प्राण वायु पर आधारित है वह हमें इन वृक्षों से ही प्राप्त होती है अतः इनका संरक्षण करना न केवल हमारा कर्तव्य है अपितु हमारे जीवन के लिए भी महत्वपूर्ण है । ऐसी कल्याणकारी योजनाएं पर्यावरण संरक्षण एवं धरती को प्रदूषण मुक्त बनाने हेतु सतत् की जानी चाहिए जिससे धरती को और अधिक स्वच्छ, सुन्दर एवं निर्मल बनाया जा सकता है।

नानक भाटिया
निरंकारी प्रवक्ता अजमेर
अजमेर ।
मो.न. 9214586446

error: Content is protected !!