दृष्टिहीन बालिकाओं को प्यार दुलार की आवश्यकता =मधु पाटनी

लाडली घर की 30 दृष्टिहीन बालिकाओं को शुद्ध एवम सात्विक भोजन की सेवा के साथ उपयोगी सामग्री भेंट की गई
………………..………………………..
श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर की गोधा गवाड़ी इकाई के तत्वावधान में शास्त्री नगर स्थित दृष्टिहीन बालिकाओं का आवासीय विद्यालय लाडली घर की तीस दिव्यांग बालिकाओं को शुद्ध एवम सात्विक भोजन कराया गया
गोधा गवाड़ी इकाई की अध्यक्ष शशि जैन व अंतिमा पाटनी के सहयोग से जैन तीर्थंकर पार्श्वनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक के अवसर पर 30 दिव्यांग बालिकाओं को मिष्ठान युक्त शुद्ध एवं सात्विक भोजन के साथ बालिकाओं के दैनिक उपयोग में आने वाली सामग्री के अलावा फल फ्रूट् की सेवा प्रदान की गई
श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने सभी ने अपने उद्बोधन मे सभी दिव्यांग बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ऐसी दृष्टिहीन बालिकाओं को प्यार एवम दुलार की आवश्यकता है जिससे वे अपने आप को कही भी कमजोर महसूस नहीं करे एवम लाडलीघर के संस्थापक कृष्णानंद जी महाराज एवम उनकी टीम के द्वारा दृष्टिहीन बालिकाओं के भविष्य के प्रति किए जा रहे प्रयासों की भूरी भूरी प्रशंसा की
समिति कोषाध्यक्ष सुषमा पाटनी ने बताया कि इस अवसर पर गोधा गवाड़ी इकाई की अध्यक्ष शशि जैन बज,महिला संभाग अध्यक्ष मधु पाटनी,युवा प्रकोष्ठ मंत्री रेणु पाटनी,मधु बडजात्या, अंतिमा पाटनी,पीहू पाटनी, हर्ष पाटनी,सुदर्शन जैन स्थानीय पार्षद के साथ अन्य सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे
अंत में राष्ट्रीय संत श्री कृष्णानंद स्वामी जी महाराज ने सभी को अपना आशीर्वाद प्रदान किया एवम समिति के द्वारा धार्मिक कार्यों के साथ सामाजिक सरोकार के प्रति किए जा रहे जन उपयोगी प्रयासों की सराहना की
*मनीष पाटनी,अजमेर*

error: Content is protected !!