श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित वर्द्धमान इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन डिजाइनिंग एवं मेकअप आर्टिस्ट विभाग में “एवंट ग्रैंड” थीम आधारित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने विभिन्न अनुपयोगी वस्तुओं, कागज व फूल-पत्तियों, गिफ्ट रैपिंग पेपर की सहायता से विभिन्न ड्रेसेज को तैयार किया। जिसमें डिज़ाइनर बॉल गाउन, शोर्ट बार्बी ड्रेस, शोर्ट फ्लोरल फ्रॉक तैयार की गयी।
शिक्षण समिति मंत्री डा. नरेन्द्र पारख ने छात्राओं की इस स्टाइलिंग व डिजाइनिंग कला की प्रशंसा की व सभी छात्राओं को वर्द्धमान व ब्यावर का गौरव बढाने के लिए प्रोत्साहित किया।
महाविद्यालय प्राचार्य डा. आर.सी. लोढा ने “एवंट ग्रैंड” थीम के आयोजन के लिए छात्राओं के उत्साह व व्याख्याताओं के सहयोग को सराहा, साथ ही उन्होंने फैशन डिजाइनिंग के अन्य पहलुओं पर भी छात्राओं के साथ संवाद किया।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान क्रमशः रंजना कुमावत, सोनम टांक, भूमिका ढाकरिया, द्वितीय स्थान प्रिया कुमावत व पलक सोनी ने प्राप्त किया।
इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्राओं के भीतर छिपी कला को प्रस्तुत कर नवीन अभिगम को बढ़ावा देना था।
इस अवसर पर व्याख्याता छवि गरवाल, शबाना शेख़, रितु प्रजापति, प्रियंका मंगरोला, नीलम खत्री, अंजलि जांगिड, सहित समस्त संकाय सदस्य व छात्राएं उपस्थित रही।