श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख की अध्यक्षता में आयोजना समिति बैठक का किया गया आयोजन

दिनांक 12.08.2024। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख, अजमेर ग्रामीण विकास को लेकर दृढबद्ध है श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में साधारण सभा की बैठक का आयोजन जिला परिषद अजमेर के सभागार में किया गया। बैठक का प्रारम्भ जिला प्रमुख महोदया की अनुमति से मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर किया गया। तत्पष्चात् जिला प्रमुख के निर्देशानुसार जिला स्तरीय अधिकारीगण की उपस्थिति दर्ज की गई जिसमें पाया गया कि अधिकाषं जिला स्तरीय अधिकारीगण (केकड़ी, ब्यावर) अनुपस्थित रहें जिस पर सम्मानीय जिला परिषद सदस्यगण द्वारा असंतोष जाहिर किया। जिला प्रमुख द्वारा जिला स्तरीय अधिकारीगण को जिला स्तरीय बैठक में अनुपस्थिति को गम्भीरता से लेते हुऐ संबंधित अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी कर विभागीय नियमानुसार कार्यवाही करने एवं निंदा प्रस्ताव लिया जाकर राज्य सरकार को प्रेषित करने के निर्देष मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर को प्रदान किये। तत्पष्चात जिला स्तरीय वार्षिक प्लान 2024-25 का एवं जिला परिषद द्वारा निजी आय से किये गये व्यय का अनुमोदन किया गया। साथ ही जिला परिषद सदस्यगण द्वारा प्रस्तुुत प्रस्तावों को भी सम्मिलित कर बैठक का समापन जिला प्रमुख द्वारा किया गया।

जिला प्रमुख सुषील कंवर पलाडा द्वारा ‘‘निर्बल को सम्बल‘‘ पुस्तक का किया विमोचन
दिनांक 12.08.2024। श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा जिला प्रमुख अजमेर द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में प्रकाषित पुस्तक ‘‘निर्बल को सम्बल‘‘ का विमोचन किया गया। इस अवसर पर जिला प्रमुख पलाड़ा ने कहा कि योजनाओ की पुस्तिका प्रकाषित होने से आमजन को योजनाओ की जानकारी सुलभता से प्राप्त होगी एवं ग्रामीणजन अधिक से अधिक लाभान्वित होंगे। जिला प्रमुख पलाडा़ के निर्देषानुसार यह पुस्तिका जिले की सभी पंचायत समितियों तथा ग्राम पंचायतो में भिजवाई जायेगी। पुस्तक में समाज कल्याण विभाग की समस्त योजनाओ से संबंधित पात्रता, निस्तारण हेतु नोडल अधिकारी, निस्तारण अवधि, निस्तारण अवधि में समाधान न होने पर नियंत्रण अधिकारी तथा देय लाभ को दर्षाया गया है।
बैठक में जिला परिषद सदस्यगण श्री हगामी लाल चौधरी (उप जिला प्रमुख), श्री महेन्द्र सिंह मझेवला, श्री पुखराज पहाड़िया, श्री दिलीप पचार, श्रीमती पांची देवी, श्रीमती अमृता सिंह, श्री राजेन्द्र बागड़ी, श्री कैलाष चन्द तरड़िया, श्रीमती साबरा बानो, श्रीमती ललिता गुर्जर, श्रीमती संजू देवी, श्री सीताराम, श्रीमती ईन्दिरा देवी, श्रीमती सुरज्ञान रामसिंह, श्री नाथूलाल नूवाद, श्री जगदीष चौधरी, श्री गणेष गुर्जर, श्रीमती गीता देवी, श्री श्रवण सिंह रावत, श्री श्रीलाल तवंर एवं प्रधानगण श्री सम्पतराज जैन, श्री दिनेष नायक, श्री होनहार सिंह राठौड़, श्रीमती आषा देवी एवं श्री अभिषेक खन्ना, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, सुश्री प्रियंका तलानिया, अति0 मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर सहित जिले के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहंे।

जिला प्रमुख महोदया की अध्यक्षता में जिला आयोजना समिति की बैठक का आयोजन किया गया
दिनांक 12.08.2024 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में जिला आयोजना समिति की बैठक का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 की माह जुलाई, 2024 तक की विभागों की योजनाओं की वित्तीय व भौतिक प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा में कृषि विस्तार, पशुपालन,, एवीवीएनएल, उद्योग विभाग,, आईसीडीसी, महिला अधिकारिता, वन विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग व रसद विभाग की योजनाओं व कार्याें की प्रगति संतोषजनकर रहीं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, वन विभाग की योजनाओं में लक्ष्यानुरूप प्रगति कम रही। इस पर अध्यक्षा ने सम्बन्धित विभागों को इस वित्तीय वर्ष में शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने हेतु निर्देशित किया।
15वां वित्त आयोग व राज्य वित्त आयोग षष्ठम की ब्लॉकवार वित्तीय व भौतिक प्रगति की समीक्षा की गई है। 15वां वित्त आयोग के कार्याें की जिले की वित्तीय प्रगति 70.76 प्रतिशत व भौतिक प्रगति 24.62 रही। इसी प्रकार राज्य वित्त आयोग षष्ठम में जिले की वित्तीय प्रगति 56.28 प्रतिशत व भौतिक प्रगति 23.77 प्रतिशत रही। इनमें जिन ब्लॉक्स की जिले के औसत से प्रगति कम रही, उन ब्लॉक्स को इस वित्तीय वर्ष में शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने हेतु निर्देशित किया तथा शेष कार्याें को शीघ्र प्रारम्भ कर पूर्ण करने व प्रगतिरत कार्याें को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
जीपीडीपी, बीपीडीपी व डीपीडीपी की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई। 11 पंचायत समितियों के ग्राम पंचायत स्तर समस्त कार्य योजना ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड हो चुके हैं।
राष्ट्रीय पंचायत अवार्ड-2024 की वित्तीय वर्ष 2023-24 की समीक्षा की गई। इसमें समस्त ग्राम पंचायतों द्वारा डेटा सेव कर दिया गया है, जिसे ब्लॉक पंचायत प्रदर्शन व मूल्यांकन समिति (बीपीपीएसी) द्वारा निर्धारित समयावधि 5 अगस्त से 20 अगस्त, 2024 तक 9 थीमों में से प्रत्येक थीम में चयनित तीन-तीन ग्राम पंचायतों का सत्यापन व मूल्यांकन कर जिला स्तर पर अग्रेषित किया जाना है ताकि जिला पंचायत प्रदर्शन व मूल्यांकन समिति द्वारा निर्धारित समयावधि में सत्यापन कर राज्य स्तर पर प्रेषित किया जाना है। इस हेतु अध्यक्षा ने ब्लॉक विकास अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
अध्यक्ष महोदया ने निर्देशित किया कि सभी सम्बंधित विभाग योजनाओं की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति, मात्रात्मक व गुणात्मक उपलब्धि के साथ शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित किया जाना सुनिश्चित करावें। विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रेषित की जाने वाली सूचनायें/प्रगति जिला स्तर के विभागीय सक्षम अधिकारी से जांच/पुष्टि उपरांत निर्देशानुसार प्रत्येक माह की 1 तारीख तक आवश्यक रूप से जिला योजना प्रकोष्ठ को प्रेषित करावें, ताकि जिला स्तर से वांछित प्रगति सूचना संकलित तैयार कर उच्चाधिकारियों से अनुमोदन उपरान्त निर्धारित समय पर उच्चाधिकारियों व सम्बन्धित विभागों तथा राज्य सरकार को प्रेषित की जा सके।

श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर एवं षिवभक्त भंवरसिंह पलाडा द्वारा जिला परिषद में जिलेष्वर महादेव मन्दिर में सहस्त्र धारा का किया गया आयोजन
दिनांक 12.08.2024 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख एवं षिव भक्त श्री भंवर सिंह पलाडा द्वारा जिला परिषद अजमेर में स्थित जिलेष्वर महादेव मन्दिर पर प्रत्येक वर्ष श्रावण मास में सहस्त्र धारा का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम आज जिलेष्वर महादेव मन्दिर में श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर, श्री भंवरसिंह पलाडा द्वारा सहस्त्र धारा का आयोजन किया गया। सहस्त्र धारा में श्री भागीरथ जी चौधरी, केन्दीय मंत्री भारत सरकार, नई दिल्ली, श्री दीनबन्धू जी चौधरी, प्रधान सम्पादक दैनिक नवज्योति, श्री दिलीप सिंह शेखावत, आईएएस, श्री षिवराज सिंह पलाडा, युवा भाजपा नेता, श्री अभिषेक खन्ना, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला अजमेर, सुश्री प्रियंका तलानिया, अति0 मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद अजमेर, श्री मनीष सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री विजेन्द्र थानाधिकारी सदर कोतवाली सहित सम्मानीय सदस्यगण एवं प्रधानगण सहित जिला परिषद अजमेर के अधिकारीगण एवं हस्तानान्तरित विभाग के अधिकारिगण एवं कर्मचारीगण की उपस्थिति में सहस्त्र धारा में उपस्थित रहें।

दीपक कादीया
7737597589

error: Content is protected !!