हर घर तिरंगा फहराकर अजमेरवासी नई पीढ़ी में जगाएं राष्ट्रभाव—डॉ भारती दीक्षित

मित्तल हॉस्पिटल प्रांगण में कलक्टर ने दिलाई शपथ, अपने हाथों 200 लोगों को सौंपे तिरंगे

अजमेर, 13 अगस्त ()। अजमेर जिला कलक्टर डॉ भारती दीक्षित ने कहा कि हर घर तिरंगा फहराकर अजमेरवासी नई पीढ़ी में राष्ट्रभाव जगाएंगे और राष्ट्र के अमर शहीदों के प्रति अपनी कृतज्ञता दर्शाएंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा भारत के 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा महाअभियान का दायित्व हम देशवासियों को सौंपा गया है; उसे हम सभी को पूर्ण प्रतिबद्धता और पूरे जोश—खरोश और जज्बे के साथ निभाना है। इससे नई पीढ़ी में देश प्रेम की भावना जाग्रत होगी साथ ही राष्ट्र प्रथम के भाव और विचार को बढ़ावा मिलेगा।
जिला कलक्टर डॉ भारती दीक्षित मंगलवार को मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज वितरण एवं हर घर तिरंगा शपथ ग्रहण कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारी आन, बान और शान का प्रतीक है। उन्होंने अपने हाथों से 200 जनों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा सौंप कर अपने—अपने घरों पर फहराने की शपथ भी दिलाई।
हॉस्पिटल पहुंचने पर चिकित्सकों सहित नर्सिंग, हाऊसकीपिंग, तकनीकी चिकित्साकर्मियों ने हाथों में तिरंगाध्वज लहरा कर गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। हॉस्पिटल के निदेशक सुनील मित्तल, डॉ दिलीप मित्तल और मनोज मित्तल, सार्थक मित्तल ने इस अवसर पर कर्मचारियों को दिए अपने संदेश में सभी से घरों पर पूरे सम्मान और गर्व के साथ तिरंगा फहराकर राष्ट्र के प्रति अपनी एकजुटता दर्शाने की प्रेरणा दी। हॉस्पिटल के सीईओ एस के जैन ने कलक्टर को पौधा भेंट कर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संयोजन सीनियर जनसम्पर्क प्रबंधक सन्तोष कुमार गुप्ता ने किया।
इस मौके पर डॉ विनोद विजयवर्गीय, डॉ अंजु तोषनीवाल, डॉ प्रमोद दाधीच, डॉ दीपक जैन, डॉ रचना जैन, डॉ मधु काबरा, डॉ गरिमा खींची, डॉ दीप्ति राठी, डॉ सुनील परिहार, डॉ रमाकांत गोयल, डॉ विद्या दायमा, नर्सिग अधीक्षक राजेन्द्र गुप्ता, डीजीएम विजय रांका, एजीएम टीआर शाजी, सीनियर पीआरओ अशोक बैजल, सीनियर जनसम्पर्क प्रबंधक युवराज पाराशर, जयदीप सोनी, नितेश भारद्वाज पेशेन्ट सेफ्टी आॅफिसर आनन्द शर्मा, प्रबंधक फाइनेंस अमित मित्तल, अजय जादौन, हेमराज महावर, मनीष गुप्ता, दीपक भाटी आदि का सराहनीय योगदान रहा।

error: Content is protected !!