राजस्व मंडल में हर्षोल्लास से मना स्वाधीनता दिवस

अजमेर 15 अगस्त। राजस्व मंडल अजमेर में 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। समारोह में वरिष्ठ सदस्य महेंद्र लोढ़ा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
श्री लोढ़ा ने आजादी की महत्ता को परिभाषित करते हुए कहा कि आजादी के लिए शहीदों की शहादत आज भी प्रासंगिक है। देश में आपसी सौहार्द, राष्ट्रीय सुरक्षा एवम राष्ट्र के सर्वांगीण विकास के लिए हर नागरिक को एकजुट प्रयास करने होंगे।
समारोह में सहायक लेखाधिकारी प्रथम श्याम पारीक ने मेरे देश प्रेमियों, राजकुमार बाघमार ने अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों अधिवक्ता शाहबुद्दीन ने ऐ मेरे प्यारे वतन गीत की प्रस्तुतियां दी। समारोह में उप निबंधक मोहम्मद सलीम खान एवं श्रीमती सुनीता यादव अतिरिक्त निबंधक वित्त एवं लेखा शैलेंद्र परिहार, जिला आबकारी अधिकारी राधेश्याम डेलू,सांख्यिकी निदेशक श्रीमती बीना वर्मा, उप वित्तीय सलाहकार चंद्रशेखर शर्मा, सहायक निदेशक पवन शर्मा, वरिष्ठ निजी सचिव सुधीर शर्मा विभागीय समिति अध्यक्ष अजय गुर्जर सहित अन्य अधिकारी अधिवक्ता एवम कार्मिक मौजूद थे।
इस अवसर पर अधिवक्ता नीतू शेखावत ने काव्य पाठ एवम अधिवक्ता पूजा शर्मा ने संस्कृत में गायन की स्वरमय प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का प्रभावी संयोजन देवेश बड़ीवाल ने किया।

सराहनीय योगदान के लिए सम्मान
स्वतंत्रता दिवस 2024 के अवसर पर राजस्व मण्डल स्तर पर अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इनमें श्री सज्जन लाल कडेला वरिष्ठ विधि अधिकारी, श्री राकेश अग्रवाल – सहायक लेखाधिकारी ग्रेड – l, श्री चंद्र प्रकाश गेहानी – प्रशासनिक अधिकारी, श्री राजेश राठौड़ – निजी सचिव, श्री राहुल शिवम् पारीक – सहायक लेखाधिकारी ग्रेड – II, श्री सौरभ भटनागर – सहायक , श्री पवन भारद्वाज – सहायक प्रशासनिक अधिकारी, श्री रितेश शर्मा – वरिष्ठ सहायक, श्री भीम सिंह गुर्जर – वरिष्ठ सहायक, सुश्री गायत्री – पटवारी व श्री हनुमान राम – जमादार को पारितोषिक प्रदान किया गया।

error: Content is protected !!