श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी.महाविद्यालय में स्वतन्त्रता दिवस का आयोजन

15 अगस्त 2024
श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति के तत्वावधान में श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी.महाविद्यालय, बी. एल .गोठी पब्लिक सी. सै. स्कूल, वर्द्धमान इन्टर नेशनल स्कूल एवं श्री नृसिंह अग्रसेन जैन विद्यापीठ ‘‘नाज’’के द्वारा संयुक्त रूप से स्वतन्त्रता दिवस समारोह महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित किया गया । इस समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमान शांतिलाल जी नाबरिया अध्यक्ष श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति, ब्यावर के द्वारा जन गण मन व वंदेमातरम् की मधुर स्वर लहरियों के बीच ध्वजारोहण किया गया ।
मुख्य अतिथि व शिक्षण समिति अध्यक्ष श्रीमान् शांतिलाल जी नाबरिया ने इस अवसर पर सभी को शुभकामना देते हुए कहा कि यह राष्ट्रीय पर्व भारत माता और भारत की स्वतन्त्र सत्ता के लिए कत्र्तव्य भाव जगाता है अतः हमें ऐसे कार्य करने की प्रतिज्ञा लेनी चाहिए जो हमें एक अच्छा देश भक्त बनाएं ।
वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए अधिकाधिक पेड़ लगाने चाहिए ।

इस अवसर अपने उद्बोधन में प्राचार्य डाॅ. आर. सी. लोढ़ा ने समस्त राष्ट्र भक्त एवं शहीदों का स्मरण करते हुए अपनी कृतज्ञता ज्ञापित की उन्होंनें कहा कि आज की युवा पीढ़ी को बडे़ स्वप्न देखने चाहिए तथा भारत को एक महान और सशक्त राष्ट्र बनाने के लिए ढृढ़ संकल्प करना चाहिए ।
शिक्षण समिति के मंत्री डाॅ. नरेन्द्र पारख ने सभी को संदेश दिया कि हम इस वर्ष अपना यह पर्व अत्यन्त उत्साह व देश प्रेम के साथ मना रहे है क्योंकि हम आजादी का अमृत महोत्सव एवं ‘‘हर घर तिरंगा और हर हाथ में तिरंगा’’ लिये हम अपनी देश भक्ति को प्रकट कर रहे है । महाविद्यालय एवं बी. एल .गोठी पब्लिक सी. सै. स्कूल के छात्र – छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने अंग्रेजी संभाषण, एक्शन डांस एवं देशभक्ति गीतों पर सामूहिक नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी । साथ ही वर्द्धमान इंटरनेशनल स्कूल के नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा म्यूजिकल ऐरोबिक्स की अदभुत प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया । विद्यालय प्राचार्य डॉ. निवेदिता ने इस अवसर पर धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया ।

महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में एन. एस. एस. अधिकारी श्रीमती प्रीति शर्मा व श्रीमती कोमल गुप्ता के निर्देशन में एक दिवसीय शिविर के अन्तर्गत स्वंय सेविकाओं द्वारा एक पेड़ माॅं के नाम अभियान के अन्तर्गत पेड़ों का वितरण किया गया ।
इस अवसर पर श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति के उपाध्यक्ष प्रथम श्री गौतम चन्द गोखरु, उपाध्यक्ष द्वितीय श्री प्रकाशचन्द गदिया, सहमंत्री श्री सुनील कुमार जी ओस्तवाल कोषाध्यक्ष श्री रमेश चन्द मेड़तवाल, श्री दीपचन्द कोठारी कार्यकारिणी सदस्य श्री उतमचन्द जी देरासरिया, श्री देवराज जी लोढ़ा, श्री दूलराज जी रूणीवाल, श्री आशीष जी रांका महाविद्यालय अकादमिक प्रभारी डॉ. नीलम लोढ़ा, बी. एल .गोठी पब्लिक सी. सै. स्कूल के प्राचार्य डाॅ. निवेदिता पाठक, श्री नृसिंह अग्रसेन जैन विद्यापीठ के प्राचार्य श्री धर्मेन्द्र शर्मा, वर्द्धमान इन्टरनेशनल की प्राचार्या श्रीमती श्वेता नाहर, समस्त संकाय सदस्य व कर्मचारीगण उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती निधी पंवार व श्रीमती अनुपमा दाधीच ने किया ।

प्राचार्य
श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय,ब्यावर

error: Content is protected !!