अद्वैत केंद्र में 78वां स्वतंत्रता दिवस हर उल्लास के साथ मनाया गया

दिनांक 15 अगस्त 2024 अद्वैत केंद्र में 78वां स्वतंत्रता दिवस हर उल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर निधि गोयल और संस्था निदेशक श्रीमान राकेश कुमार कौशिक ने दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया संस्था निदेशक श्री राकेश कुमार कौशिक ने मुख्य कार्य क्षेत्र के बारे में बताया तथा स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर दिव्यांग बच्चों ने शानदार देशभक्ति गानों और सांस्कृतिक कार्यक्रम को प्रस्तुति देखकर खूब तालियां बटोरी सम्मानित अतिथि ने अद्वैत केंद्र की विभिन्न सुविधाओं का दौरा करते हुए संस्था द्वारा किये गए प्रयासों की सराहना की स उन्होंने कहा कि हमें यह जानना और सीखना चाहिए कि अपने देश अपने समाज की मदद कैसे करें जैसे कि अपने पर्यावरण को साफ रखना और दूसरों की मदद करना स्वतंत्रता दिवस को भावनाओं को मूर्त रूप देगा कार्यक्रम का समापन प्रेरणा शर्मा द्वारा अतिथि को स्मृति चिन्हित करके किया गया केंद्र स्टाफ और परिचारकों का विशेष योगदान रहा खेरुनिशा शेख, विवेक कुमार यादव, अंजलि सेन, आशीष रेगमी, समीक्षा राठौर, मनीष परिहार, सोनू प्रजापति, नीतांशु वर्मा, फाल्गुन चैहान, इंदिरा जी, निर्मला जी, रिता की, चांदनी जी का सहयोग रहा।

error: Content is protected !!