जयकारों के साथ 15 वीं रामदेवरा पदयात्रा रवाना

अजमेर। भोपों का बाड़ा स्थित रामदेव मंदिर से रामदेवरा तक 15 वीं पदयात्रा जयकारों के साथ प्रारंभ हुई। पदयात्रा का वार्ड 62 के पार्षद नरेंद्र तुनवाल एवं क्षेत्रवासियों ने रामदेव जी की आरती के पश्चात जयकारों के साथ यात्रा को रवाना किया। तुनवाल ने बताया कि यात्री 9 से 10 दिन में रामदेवरा पहुंचकर बाबा के दर्शन करेंगे। पदयात्रा में कुंदनमल रोलिया,आकाश काला,मुकुल पलासिया,लोकेश लक्की चौहान, तरूण भाटी,पिंटू चितानिया आदि ने रामदेवरा के लिए प्रस्थान किया। प्रस्थान के समय पदयात्रियों का कन्हैयालाल तुनवाल,बंसीलाल बुगालिया,ओम प्रकाश भाटी,पृथ्वीराज जोधावत,रामस्वरूप,चिंटू भाटी, विकास महावर,कुशल मेघवंशी आदि ने स्वागत किया।

error: Content is protected !!