अजमेर 23 अगस्त ( ) अजमेर के कांग्रेसजनों ने आर टी डी सी के पूर्व चेयरमेन श्री धर्मेंद्र राठौड़ के नैतृत्व में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत से उनके सिविल लाइन जयपुर स्थित निवास स्थान पर मुलाकात कर सूत की माला पहनाकर उनका स्वागत किया तथा उनके स्वास्थ्य के बारे में कुशलक्षेम पुंछी l उल्लेखनीय है कि श्री गहलोत स्वास्थ्य संबधी कारणों से लगभग 2 माह से निवास स्थान पर ही आराम कर रहे थे तथा स्वास्थ्य में आराम के बाद अब मिलना जुलना प्रारंभ किया है, श्री अशोक गहलोत ने उनसे मिलने गये अजमेर के कांग्रेसजनों से आत्मीयता से मुलाकात की l
श्री अशोक गहलोत से मुलाकात करने वाले कांग्रेसजनों में श्री धर्मेंद्र राठौड़ के साथ अजमेर दक्षिण से कांग्रेस प्रत्याशी रही द्रोपदी कोली, शहर कांग्रेस महासचिव पार्षद नौरत गुजर, अजमेर उत्तर के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल व वाहिद मोहम्मद, पूर्व पार्षद सर्वेश पारीक, गणेश चौहान, पार्षद लक्ष्मी बुंदेल, हरि प्रसाद जाटव, निर्मल पारीक, शमसुद्दीन, अज़हर पठान, शेख अमीरुद्दीन व मोक्ष आदि कांग्रेसजन शामिल थे l
शैलेंद्र अग्रवाल, पूर्व पार्षद
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष
अजमेर उत्तर ब्लॉक बी
9414280862,7891884488