भारी बारिश के बीच तबीजी गांव के मुख्य मार्ग से टूटा संपर्क

राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित तबीजी गांव का मुख्य मार्ग बरसात की वजह से अवरुद्ध हो चुका है, राहीगरो को आवाजाही में परेशानी उठानी पड़ रही है।
लगातर हो रही बारिश से आस पास के क्षेत्रों में पानी भर गया है जो बहकर अब सड़क मार्ग को अवरूद्ध कर चुका है। ग्रामीण वाशी का कहना है कि यह तबीजी मायापुर आदि गांव को जोड़ने का मुख्य मार्ग है परंतु बारिश के समय हमेशा यहां पानी भर जाता है
विगत वर्ष भी तालाब का पानी हाईवे पर बहने लग गया था।
सरपंच राजेन्द्र गैना ने प्रशासन को अवगत करा इसके स्थायि निवारण की मांग करी।

error: Content is protected !!