स्काउट ट्रेनिंग काउंसलर रामदेव कालेल के नेतृत्व में राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर पुष्कर घाटी अजमेर में प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले 12 स्काउटस के साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले 51 स्काउट्स को माला पहनाकर ,प्रमाण पत्र व पुरुस्कार देकर सम्मानित किया । आर एन रावत ने बताया कि शिविर में स्काउट्स ने कैंपिंग , गेजेट्स निर्माण , व्यायाम, टोली विधि से खेल ,ध्वज शिष्टाचार , प्रार्थना , जंपिंग ,क्लाइंबिंग सहित विभिन्न एडवेंचर गतिविधियों में हिस्सा लिया और सेवा कार्य करते हुए उत्कृष्ट कार्य का प्रदर्शन किया । संस्था प्रधान रेखा चौहान, उप प्रधानाचार्य वंदना शर्मा सहित समस्त विद्यालय परिवार ने कार्यक्रम में भाग लिया। स्काउट्स ने रैली निकाल कर जन चेतना का संदेश दिया ।ग्रामवासियों ने हर्ष व्यक्त किया।
