खेल दिवस के उपलक्ष्य में मनाया राष्ट्रीय खेल सप्ताह

हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर हर साल 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता हैं। फिट इंडिया मूवमेंट के ब्रांड अम्बेसडर मोहसिन खान ने जानकारी दी के इस वर्ष भारत सरकार के खेल व युवा मंत्रालय द्वारा फिट इंडिया के तत्वावधान में 26 अगस्त से 31 अगस्त तक राष्ट्रीय खेल सप्ताह मनाया गया। अजमेर के सेंट मेरिज कॉन्वेंट स्कूल में साप्ताहिक कार्यक्रम दिशानिर्देश के अनुसार आउटडोर, इंडोर व फन एक्टिविटी करवाई जिसमे रेस, वॉलीबाल, हॉकी, टेनिस बाल क्रिकेट, बैडमिंटन, चैस, रस्साकस्सी, बोरी रेस, चम्मच रेस आदि स्वत्रंता सेनानियो के नाम पर टीमों का गठन कर प्रतियोगिता सम्पूर्ण करवाई, स्कूल प्राचार्य सिस्टर अनुषा ने सभी विजेता खिलाडियों को प्रमाण पत्र दिए साथ ही साथ प्रथम टीम को मेजर ध्यानचंद चंद ट्रोफी पुरुस्कृत की गई, खिलाड़ियों को फिट इंडिया की शपत भी दिलवाई । सिस्टर अनुषा ने बताया कि संतुलन भोजन विद्यार्थियों बमव खिलाड़ियों के लिए महत्वपूर्ण तत्व है यह हमें खेल जीवन मे योगदान देता है साथ साथ यह भी बताया कि खेल को जीवन मे अहम हिस्सा बनाना चाहिए । स्कूल शारीरिक शिक्षक जेनिफर क्लेओफस, हैदर रोज ने कार्यक्रम को सफल बनाया।

error: Content is protected !!