जिला प्रमुख द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायतों में ओपन जिम स्थापना हेतु दिये निर्देष

दिनांक 30.08.2024 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख, अजमेर द्वारा ग्रामीण क्षेंत्रों में व्यायामषाला को स्थापित किये जाने की पहल कर स्थान चिन्हीत करने व समस्त जिला परिषद सदस्यगण से प्रस्ताव प्राप्त कर स्वीकृति जारी करने के निर्देष मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर को प्रदान किये गये थे। जिसके क्रम में पूर्व में 22 जिम विभिन्न स्थानों पर स्थापित करने हेतु प्रषासनिक स्वीकृति जारी की गई थी। जिला प्रमुख को विभिन्न ग्राम पंचायतो द्वारा ओपन जिम स्थापना हेतु प्रस्ताव प्राप्त में से ग्राम पंचायत पडागा, देवलियाकंला, राताकोट, देवपुरा, सिंगावल एवं नान्दसी के स्वीकृति जारी करने के निर्देष मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर को प्रदान किये गये है।
व्यायामषाला में सफरिंग बोर्ड, क्रोर्स टेनर, थाई चिन अप, सीटेड पुल्लर, लेग प्रेस, सिटअप बोर्ड, चेस्ट प्रेस, फोर सीटर सी सो, चिनअप बार, मंकी बार, ऐयर वाकर, पोमेल हाउस उपकरण सहित अन्य पक्के निर्माण स्थापित किये जायेगंे।
दीपक कादीया
7737597589

error: Content is protected !!