पर्वाधिराज पर्यूषण पर्व शनिवार से

श्री जैन श्वेताम्बर तपागच्छ संघ अंतर्गत आठ दिवसीय आत्म शुद्धि का पर्व पर्वाधिराज पर्यूषण पर्व सागरानंद सूरि समुदाय वर्ति साध्वी जिग्नेश रत्ना श्री जी एवं जिनेश रत्ना श्री जी के सानिध्य में कल शनिवार से श्री विजय कलापूर्ण सूरि जैन आराधना भवन, पुष्कर रोड़ पर प्रारम्भ हो रहे है, प्रथम तीन दिन अष्टाह्निका प्रवचन होंगे जिसमें श्रावक-श्राविका को पर्यूषण पर्व में एवं वर्ष भर में करने जैसे कत्र्तव्यों पर विस्तृत विवेचन होगा, इन आठ दिनों में श्रावक-श्राविका तपश्चर्या प्रतिदिन प्रात: एवं सायंकालीन प्रतिक्रमण, जिन मंदिरों में स्नात्र पूजा, अष्ट प्रकारी पूजा, सायंकालीन भक्ति भावना के कार्यक्रम होंगे, मंत्री पुनम चंद करनावट ने जानकारी दी।
पूनमचंद करनावट
मंत्री
मो. 9079904187

error: Content is protected !!