बरसाती पानी की निकासी का स्थाई समाधान परिचर्चा रविवार 1 सितम्बर को

अजमेर 31 अगस्त, विजन अजमेर संस्था द्वारा बरसाती पानी की निकासी का स्थाई समाधान पर परिचर्चा रविवार 1 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक रसोई बैंकवेट हॉल, स्वामी कॉम्पलेेक्स पर रखी गई है।
जिसमें आमजन, बरसाती पानी के भराव व निकासी पर अपने विचार रखेगें व विशेषज्ञों द्वारा अल्पकालीन व दीर्घकालीन सुझाव दिए जाएगें, जिसे शासन प्रशासन तक विभिन्न माध्यमों से पहुंचाया जायेगा।

कंवल प्रकाश किशनानी
समन्वयक
9829070059

error: Content is protected !!