श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख द्वारा मृतक आश्रित को अनुकम्पा नियुक्त एवं पंचायत समिति आवंटन आदेष किये गये प्रदान
दिनांक 03.09.2024 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति बैठक के निर्णय की पालना में कार्मिक स्व. श्री दिलीप सिंह ग्राम विकास अधिकारी पंचायत समिति जवाजा जिला अजमेर की राजकीय सेवा में कार्य करते हुये दिनांक 11.03.2024 को मृत्यु हो जाने के कारण इनके मृतक आश्रित पुत्र दीपक चौहान को अनुकम्पात्मक नियुक्ति नियम 1996 एवं राजस्थान पंचायती राज नियम 1996 के नियम 277 के उपनियम 1 एवं 2 के अन्तर्गत पद की शैक्षणिक योग्यता अर्जित करने के कारण अनुकम्पात्मक नियुक्ति प्रदान करने का निर्णय लिया गया। उक्त निर्णय के अध्यधीन आदिनांक को जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाडा द्वारा श्री दीपक चौहान को सहायक कर्मचारी के पद पर पंचायत समिति भिनाय के नियुक्ति एवं आंवटन आदेष प्रदान किये गये।
श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख ने प्राप्त परिवेदनाओं पर तत्काल कार्रवाई के दिये निर्देष
दिनांक 03.09.2024 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में अधीनस्थ विभागों एवं विभिन्न अन्य विभागों से संबंधित प्राप्त परिवेदनाओं पर संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीयों को तत्काल निस्तारण के निर्देष प्रदान किये गये एवं राज्य सरकार से संबंधित प्रकरणों को राज्य स्तर पर अग्रेषित किया गया है। जिनमें विषेष परिवेदनाए/प्रकरण निम्नानुसार है।
1. प्रधानाध्यापक राउप्रावि कनेईखुर्द भिनाय ने अवगत कराया कि विद्यालय में विद्यार्थियों का नामांकन 152 है। विद्यालय काफी पुराना होने के कारण जर्जर अवस्था में है। जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। विद्यालय हेतु 5 बीघा विद्यालय भवन व 5 बीघा खेल मैदान हेतु भूमि आवंटित हो रखी है। प्रार्थी ने नई आवंटित भूमि पर 5 कमरे मय बाउण्डरी तथा पुराने 5 कमरो की मरम्मत करवाने हेतु निवेदन किया है।
2. प्रधानाचार्य राउमावि टांटोटी जिला केकड़ी ने अवगत कराया कि स्थानीय विद्यालय में नामांकन अधिक होने, उच्च माध्यमिक स्तर पर कला व विज्ञान दो संकाय संचालित होने के कारण पांच कक्षा-कक्षो की अतिरिक्त आवष्यकता है। प्रार्थी ने कक्षा-कक्ष स्वीकृत करवाने हेतु निवेदन किया है।
3. रतनलाल निवासी तिहारी श्रीनगर ने अवगत कराया कि प्रार्थी के नाम वर्ष 2021-22 में ग्राम पंचायत तिहारी से प्रधानमंत्री आवास योजना मे आवास स्वीकृत हुआ था परन्तु आज दिनांक तक आवास नही बना है। प्रार्थी ने शीघ्र ही आवास बनवाने हेतु निवेदन किया है।
4. ग्रामवासी गण नसीराबाद ने अवगत कराया कि अजमेर आगार की बसे रामसर रूट पर संचालित है। इस रूट पर नसीराबाद से सनोद के बीच कोई गांव नही पड़ता है। प्रार्थी ने उक्त बसों का संचालन वाया ढाल, तिलाना होते हुये करवाने हेतु निवेदन किया है।
5. कैलाषचन्द निवासी तिहारी श्रीनगर ने अवगत कराया कि ग्राम में निर्मित 6 कार्यषालाओं की एन.ओ.सी. पंचायत समिति श्रीनगर को दिनांक 25.10.2021 को जमा करवा दी गई है परन्तु 4 वर्ष बीत जाने के बाद भी आज दिनांक तक भुगतान नही किया गया है। इस संबंध में कई बार उपखण्ड अधिकारी, अति जिला कलक्टर, विकास अधिकारी, व 181 मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी षिकायत की जा चुकी है परन्तु समस्या जस की तस बनी हुई है। प्रार्थी ने भुगतान करवाने हेतु निवेदन किया है।
6. हरिराम खाचरिया सरपंच, ग्राम पंचायत थल पंचायत समिति किषनगढ़ ने अवगत कराया कि रूपनगढ़ से अजमेर वाया सलेमाबाद, बबायचा की बस पिछले 1 वर्ष से बन्द है जिससे राहगीरो को आने-जाने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। प्रार्थी ने इस बस को पुनः चलवाये जाने हेतु निवेदन किया है जिससे रूपनगढ़ से अजमेर के बीच आने वाले सारे गांव इससे जुड़ सके।
7. केलादेवी रावत सरपंच ग्राम पंचायत भगवानपुरा ने अवगत कराया कि सूरजकुण्ड मोतीसर सवाईपुरा भगवानपुरा में बरसात ज्यादा होने के कारण ग्रेवल सड़के बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे आमजन का निकलना भी दुष्वार हो गया है। प्रार्थीया ने क्षतिग्रस्त सड़को की मरम्मत करवाने हेतु निवेदन किया है।
8. ग्रामवासी देवलियाकलां ग्राम पंचायत मावषिया ने अवगत कराया कि ग्राम में कालबेलिया समाज के लोग कच्ची झोपड़ी लगाकर उसमे परिवार सहित निवास कर रहे है। वर्षाकाल में आंधी, तूफान व तेज बरसात से झोपड़ी में रहना मुष्किल हो जाता है। प्रार्थी ने पट्टा जारी करवाने हेतु निवेदन किया है। जिला प्रमुख द्वारा विकास अधिकारी पंचायत समिति श्रीनगर को कार्यवाही करते हुये प्रार्थीगण को राहत पहुंचाने के निर्देष प्रदान किये।
9. प्रधानाचार्य राउमावि टांटोटी जिला केकड़ी ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत टांटोटी में आबादी भूमि ख.न. 1706 रकबा 9.29 हैक्टेयर में विद्यालय का खेल मैदान है जिस पर खेल गतिविधिया कई वर्षो से संचालित हो रही है। परन्तु विद्यालय को 4-5 किमी दूर ख.न. 4542/4396 में खेल मैदान हेतु भूमि आवंटित कर दी गई है जो कि व्यवहारिक दृष्टि से विद्यार्थियों की खेल गतिविधियों के लिये उपयुक्त नही है। प्रार्थी ने ख.न. 1700 ही खेल मैदान हेतु आवंटित करने हेतु निवेदन किया है।
10. सीमा कंवर पंचायत समिति सदस्य श्रीनगर ने सनोद के मुक्ति धाम में विश्राम स्थली, रेषमी सरपंच ग्राम पंचायत बाघसूरी ने भेरू जी से पंचमता सीमा तक रोड को डामरीकरण करने, कालूराम माली अध्यक्ष बीजेपी सावर ने राउमावि सदारी के खेल मैदान की चारदीवारी करने, ग्राम नयांगा मालियो का में शमषान विकास कार्य, दुर्गेष सिंह राठौड़ सरपंच ग्राम पंचायत मांगलियावास ने राजपुताना होटल से बिडिक्च्यावास चौराहे तक की रोड की मरम्मत करवाने, मैन कवंर सरपंच ग्राम पंचायत नलू ने ग्राम नलू में फेसवॉल का कार्य पूर्ण करवाने तथा मुन्नी देवी गुर्जर सरपंच ने ग्राम पंचायत दिलवाड़ा के राउमावि में प्रार्थना स्थल पर टिन शेड स्वीकृत करवाने हेतु निवेदन किया है।
बैठक में उपजिला प्रमुख श्री हंगामी लाल चौधरी जी, सम्मानीय सदस्यगण श्री महेन्द्र मझेलवा जी, श्री राजेन्द्र बागडी जी, श्री गणेष गुर्जर जी, श्री सीताराम कुमावत जी एवं प्रतिनिधि श्री नन्दाराम जी, श्री आरडी जी, श्री राजू फागणा सहित श्री अभिषेक खन्ना मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, सुश्री प्रियंका तलानिया अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद अजमेर, श्रीमती रूद्रा रेणू सयुंक्त निदेषक एवं मुख्य आयोजना अधिकारी अजमेर, श्रीमती तारामती वैष्णव उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास विभाग, श्री अनिल जोषी जिला षिक्षा अधिकारी (माध्यमिक एवं प्रारंभिक) मुख्यालय, डॉ. ज्योत्सना रंगा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, श्रीमती बबिता जाखड़ वरिष्ठ लेखाधिकारी जिला परिषद, अजमेर, श्री पुष्पेन्द्र सिंह कृषि अधिकारी, श्री डी.एस. दायमा परियोजना अधिकारी (लेखा), श्री कबीर अख्तर अधिषाषी अभियंता (नरेगा), श्री गोपाल गर्ग अधिषाषी अभियंता (नरेगा), श्री विजेन्द्र सिंह राठौड़ जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वच्छ भारत मिषन जिला परिषद अजमेर, श्री दिलीप जादवानी अधिषाषी अभियंता, जलग्रहण विभाग,एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहंे।
श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख की अध्यक्षता एवं निर्देषन में स्थाई समितियों की बैठक कर, दिये आवष्यक दिषा निर्देष
दिनांक 03..09.2024 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता एवं निर्देषन में प्रषासन एवं स्थापना स्थाई समिति एंव षिक्षा स्थाई समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला प्रमुख द्वारा विभिन्न जिला परिषद स्तरीय एवं पंचायत समिति स्तरीय प्रषासनिक बिन्दुओं पर चर्चा कर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर को निर्देष प्रदान किये गये। साथ ही जनसुनवाई व विभिन्न माध्यमों से विद्यालय विकास से संबंधित प्राप्त परिवेदनाओं के संबंध में संबंधित जिला षिक्षा अधिकारी एवं परियोजना अधिकारी केा समसा अन्तर्गत विकास कार्य सम्मिलित कर, विकास कराने के निर्देष प्रदान किये। बैठक में अध्यक्षा सहित समस्त सदस्यगण एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर एवं अति0 मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर उपस्थित रहें।
दीपक कादीया
7737597589