अरबन हाट में स्वयंसिद्धा मेले में परवान चढ़ने लगी रौनक
ज्ञान, मनोरंजन और कलात्मकता का सार केंद्र बना स्वयंसिद्धा मेला
अजमेर, 3 सितम्बर()। लघु उद्योग भारती की महिला इकाई अजमेर की ओर से वैशाली नगर स्थित अरबन हाट में चल से सात दिवसीय स्वयंसिद्धा मेले के तीसरे दिन रौनक परवान चढ़ने लगी है। अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने सपत्नीक मेले के गीत व संगीत कार्यक्रम में बैठ कर मनोरंजन का आनंद उठाया। जोरदार मनोरंजक क्षण रहा कि उन्होंने पत्नी के साथ एक रास्ता है जिंदगी जो थम गए तो कुछ नहीं……..गाना सुनाया और अपनी श्रीमती जी के लिए साड़ी व ऑर्गेनिक्स ग्रॉसरी सामग्री खरीद की।
इससे पहले सुबह अतिरिक्त आयकर आयुक्त सीमा मीणा ने आयकर विभाग से संबंधित नए लघु उद्यमियों की जिज्ञासा शांत की वहीं वुमन सेफ्टी आफीसर दुर्गा महीच ने छात्राओं और महिलाओं को सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की। समग्र रूप से लघु उद्योग भारती का स्वयंसिद्धा मेला अपने नाम की सार्थकता को सिद्ध करते हुए ज्ञान, मनोरंजन और कलात्मकता से परिचय का सार केंद्र नजर आने लगा है।
लघु उद्योग भारती की संरक्षक मृदुला मित्तल ने आगंतुक अतिथियों को मेला भ्रमण कराते हुए स्वयं सिद्धा मेले के उद्देश्य से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि इस मेले के माध्यम से उद्यम की इच्छा रखने वाली मध्यमवर्गीय परिवारों की महिलाओं में ना सिर्फ प्रेरणा भरी है बल्कि उनमें हिम्मत और नव ऊर्जा का संचार हुआ है। मित्तल ने बताया कि बहुत सी महिलाएं तो यहां से स्वयं के लिए लघु उद्योग व रोजगार का संकल्प कर जा रही हैं।
अध्यक्ष दिव्या सोमानी ने बताया कि मेले में मंगलवार को दिन ज्ञानवर्धक और मनोरंजन के नाम तो रहा ही साथ सामाजिक सरोकार व समन्वय का भी रहा। माहेश्वरी समाज की महिला इकाई की सदस्यों ने मेले में पहुंच कर सभी स्टाल का भ्रमण किया और सराहा व खरीदारी की। ब्यावर लघु उद्योग भारती महिला इकाई की अध्यक्ष अर्पिता व सचिव उर्वशी ने मेला भ्रमण किया। सचिव अंकिता कुमावत एवं कोषाध्यक्ष शिल्पी जैन ने बताया कि मंगलवार को इंटर कॉलेज फेट के तहत गायन और वाद्य वादन प्रतियोगिताओं के आयोजन का दिन था। इन प्रतियोगिताओं में अजमेर की सम्राट पृथ्वीराज चौहान महाविद्यालय, दयानन्द महाविद्यालय, भगवंत विश्वविद्यालय, सोफिया कॉलेज आदि शिक्षण संस्थानों की अनेक छात्राओं ने हिस्सा लिया। मेला घूमने आने वालों का जमकर मनोरंजन किया। शाम को ओपन माइक फॉर सिंगिंग का भी मजा लूटा। गायन के शौकीनों ने जमकर तराने सुनाए। ऐसे में अजमेर की कला का समर्पित संस्था कला अंकुर के सदस्य और कला गीत संगीत प्रेमी इंजीनियर अनिल जैन सहित बहुत से सदस्यों ने मेले में पहुंच कर प्रतिभागियों का उत्साह दोगुना कर दिया।
फैंसी ड्रेस व फायरलेस कुकिंग प्रतियोगिता आज…………
अरबन हाट में आयोजित स्वयंसिद्धा मेले के तहत बुधवार को दोपहर 2 बजे वाद—विवाद, 3:30 बजे काव्य पाठ, 4 बजे फायर लेस कुकिंग एवं शाम साढ़े पांच बजे फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। यह प्रतियोगिताएं सभी के लिए खुली रहेंगी।