अजमेर मंडल में मंडल रेल प्रबंधक श्री आलोक अग्रवाल के निर्देशन में परिचालन, वाणिज्य, इंजीनियरिंग, यांत्रिक, संकेत एवं दूरसंचार सहित अन्य विभागों के आपसी समन्वय द्वारा समयपालन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिसकी परिणामस्वरूप गत अगस्त माह में दिनांक 29 अगस्त 2024 को मंडल के समय पालन (पंक्चुअलिटी) आंकड़े ने 100% आंकड़े को हासिल किया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सुनील कुमार महला के अनुसार रेल संचालन में समयपालन (पंक्चुअलिटी) एक महत्वपूर्ण घटक है। अजमेर मंडल ने हाल ही में 100% समय पालन के आंकड़े को छुआ है। यात्री गाड़ियों की सेवाओं की क्षमता का पता उनके द्वारा किए गए समयपालन से स्पष्ट होता है। समय पालन में विलंब होने से यात्रियों को दी जाने वाली सेवाएं, कर्मियों के दैनिक घंटे और परिचालन खर्च पर विपरीत भाव पड़ता है इस कारण सवारी गाड़ियों के समयपालन पर विशेष ध्यान दिया जाता है। किसी गाड़ी को उसके निर्धारित स्टेशन से सही समय पर प्रस्थान करके निश्चित गंतव्य स्टेशन तक सही समय पर पहुंचने को उसे गाड़ी का शत- प्रतिशत समयपालन माना जाता है, इसी प्रकार जो गाड़ियां इंटरचेंज स्टेशन पर विलंबित समय से पहुंचती है तथा दूसरे रेलवे /मंडल पर उतनी ही विलंब से सौंपी जाती है तो उस गाड़ी के लिए संबंधित मंडल द्वारा ‘समय पालन’ माना जाता है ।समयपालन को प्रतिशत में गाड़ी अनुसार, गेज अनुसार, सेवा अनुसार अलग-अलग निकाला जाता है। गाड़ियों के समय पालन पर कई कारक प्रभाव डालते हैं गाड़ी संचालन से संबंधित सभी विभागों को अपने-अपने कार्यों को व्यवस्थित तथा नियंत्रित तरीके से पूरा करके लक्ष्य शत प्रतिशत प्राप्त किया जाता है
मुमु ख्य जनसंपर्क निरीक्षक, अजमेर