श्री वर्द्धमान पी.जी कन्या महाविद्यालय में मनाया गया शिक्षक दिवस

श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय में छात्राओं द्वारा ‘‘शिक्षक दिवस’’ का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. आर.सी. लोढ़ा द्वारा माता सरस्वती एवं महान शिक्षाविद् सर्वपल्ली डाॅ. राधाकृष्ण के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन व माल्यापर्ण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया ।

‘‘शिक्षक दिवस’’ के शुभ अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. आर.सी.लोढ़ा ने अपने प्रेरक वक्तव्य में कहा कि गुरू-शिष्य की परंपरा प्राचीन काल से समर्पण एवं आदर्श की पर्याय हैं।गुरु संसार की एक ऐसी व्याख्या है जिसके बिना व्यक्ति कुछ हासिल नहीं कर सकता है।उन्होंने कहा कि शिक्षक के बताए पदचिन्हों पर चल कर ही विद्यार्थी सफलता प्राप्त करते है।

स्वागत की परंपरा को अपनाते हुए वर्द्धमान शिक्षण समिति के मंत्री डा. नरेन्द्र पारख, वरिष्ठ पत्रकार रामप्रसाद जी कुमावत व समाजसेवी श्यामसुंदर शर्मा का माल्यार्पण कर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।

अकादमिक प्रभारी डॉ नीलम लोढ़ा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा केवल डिग्री का माध्यम नहीं है। शिक्षक मात्र किताबी ज्ञान ही नहीं वरन जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए व्यावहारिक ज्ञान भी प्रदान करते है।

इस अवसर पर छात्राओं ने महान शिक्षाविद् सर्वपल्ली डाॅ. राधाकृष्ण का स्मरण कर शिक्षको को सम्मानित किया।

कार्यक्रम में गीत-संगीत, शास्त्रीय और बाॅलीवुड गानों पर सांस्कृतिक मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी।कार्यक्रम का संचालन विभिन्न संकाय में अध्ययनरत छात्राओं द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्य, ऑफिस स्टाफ, समस्त कर्मचारीगण व छात्राएं उपस्थित रहीं।

error: Content is protected !!