लगेगा गजानन जी के एक विशालकाय इन्द्रधनुषी लड्डू का भोग
……………………………
अजमेर । 4 सितम्बर आगरा गेट बालू गोमा गली स्थित प्रसिद्ध कार्यसिद्धि गजानन मंदिर जो वर्तमान में गणपति सदन सुन्दर नगर गली नम्बर 4 सी , नवदुर्गा कॉम्प्लेक्स के सामने मेहन्दीपुर बालाजी के पास कोटड़ा अजमेर में स्थापित हो गया पे 7 सितम्बर गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पे हर बर्ष की भांति इस बर्ष भी ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा । इस बार गजानन महाराज के एक विशालकाय इन्द्रधनुषी लड्डू का भोग लगाया जायेगा । उपरोक्त जानकारी देते हुए मंदिर के संरक्षक कैलाश चंद गुप्ता ने बताया कि हमारे यहां हर बर्ष ही ये प्रयास रहता है कि आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष आयोजन करे । ओर जितना अच्छे से अच्छा हो सके गजानन जी के आयोजन कर उन्हें रिझाये । इसके लिए सभी श्रद्धालुओं में विशेष इंतजार रहता है । कार्यक्रम की शुरुआत एक दिन पूर्व भजनों के साथ होगी और रात को भजन में भक्तों द्वारा बाबा के महेंदी लगाई जायेगी ।
श्रद्धालुओ में इस मंदिर के प्रति अलग श्रद्धा है यहाँ भक्तो की श्रद्धा और विश्वास से मांगी हर मनोकामना पूरी होती है ।
मंदिर में इसअवसर पे प्रातः 4 बजे बाबा को पंचामृत से स्नान कराया जायेगा फिर 5 बजे मंगला आरती होगी । तत्पश्चात बाबा का श्रृंगार होगा । मध्यान्ह 12 बजे महाआरती उसके बाद बाबा के जन्मदिवस पे एक विशालकाय इन्द्रधनुषी लड्डू साथ ही 21 किलो का मिल्ककेक का भोग लगा के बधाई एवं टॉफियों के साथ धूमधाम से आगाज किया जायेगा ।पश्चात प्रसाद वितरण किया जायेगा । साँय 7 बजे संध्यारती होगी एवं नयनाभिराम श्रृंगार किया जायेगा। ये दर्शन अनन्त चौदस तक चलेंगे जिसमे अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा ।
( कैलाश चंद गुप्ता )
संरक्षक