फ्लाइंग बर्ड्स सोसायटी द्वारा मिले जुले प्रयासों से स्कूल तक पहुँचाई सहायता

राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय भोपों का बाडा स्कूल में जंगली पेड़ पौधों से विद्यार्थियों और शिक्षकों को सॉप,बिच्छू ,मच्छर ,किटपतगों का सामना करना पढ़ रहा था । स्कूल परिसर में जाने आने का रास्ता तक ऊँची ऊँची झाड़ियों से ढक चुका था ,रोज़मर्रा के कार्यों में असुविधाओं का सामना करना पढ़ रहा था ।
फ्लाइंग बर्ड्स संस्थापक अम्बिका हेडा ने बताया 29 अगस्त 2024 ,नारेगा मेट ममता और शाहरुख़ का स्कूल परिसर में पोधे लगाने हेतु जाना हुआ । स्कूल की हालत देख उन्होंने संपर्क किया ,और परेशानियों से अवगत करवाया ।
स्कूल का विजिट् करवाया गया ,स्कूल मैदान पूरा बड़े बड़े जंगली पोधो से भरा था । अध्यापक बच्चों की सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित थे ।बच्चे छोटे छोटे हैं ,बच्चों को सॉप ,बिछु और अनेक किढ़ों का डर है ,खिड़कियाँ खोल नहीं सकते ,झाड़ियाँ ऊपर ऊपर तक हैं, बच्चे बाहर खेल नहीं सकते सभी जगह जंगली पेड़ पौंधे हैं,स्कूल का हाल देख कर सच में समस्या गंभीर लगी । फ्लाइंग बर्ड्स ने तुरंत अपने स्तर पर कार्य प्रारंभ किया ,प्रशासन और अजमेर विकास प्राधिकरण से संपर्क किया ।
अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा 31-8-24 को जेसीबी भेझी गई और परिसर से सभी जगली पोधे हटवाए गये।
5 तारीख़ को स्कूल परिसर में पौधा रोपण का कार्य करवाया गया ।शेष बची साफ़ सफ़ाई करवा कर भविष्य में स्कूल की आवश्यकता अनुसार सहयोग का वादा किया ।
स्कूल के बच्चों ,शिक्षकों ने फ्लाइंग बर्ड्स सोसायटी का आभार व्यक्त किया जिन्होंने स्कूल की परेशानी को समझा और कार्य में सहयोग किया ।
अम्बिका हेडा ने कहाँ कोई भी कार्य अकेले सम्पन्न नहीं होता सभी के प्रयासों से कार्य को ख़ूबसूरती से किया जा सकता हैं । नगर निगम मेटस का अपने कार्य को शिद्दत के साथ करना ,अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा सकारात्मक रूप में सहयोग और फ्लाइंग बर्ड्स का समाजहित में हर संभव प्रयास ,सब साथ मिले तो कार्य में समय ही नहीं लगा ।सभी का अजमेर के विकास के लिये साथ साथ चलना उन्नति की ओर इशारा कर रहा हैं।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!