स्वयंसिद्धा मेले में विजिटर बन कर आईं कई महिलाएं बनेंगी अब लघु उद्यमी

गणपति बप्पा के जयघोष के साथ स्वयंसिद्धा मेले का हुआ रंगारंग समापन
डांडिया पर थिरकते हुए युवक—युवतियों ने मंगलकर्ता गजानन को किया प्रणाम

अजमेर, 7 सितम्बर()। अजमेर के वैशाली नगर स्थित अरबन हाट में लघु उद्योग भारती महिला इकाई की ओर से आयोजित स्वयंसिद्धा मेला शनिवार को मंगलकर्ता श्री गणेश के जयघोष के साथ डांडिया खेलते हुए सम्पन्न हो गया। मेले में विगत सात दिनों के दौरान विजिटर बन कर आए 2000 से अधिक स्त्री पुरुषों में से अनेक महिलाओं ने निकट भविष्य में स्वयं को लघु उद्यमी के रूप में स्थापित करने का संकल्प किया और इसका श्री गणेश अगली बार स्वयंसिद्धा मेले से ही करने का प्रण किया।
अजमेर महिला इकाई संरक्षक मृदुला मित्तल ने बताया कि प्रदर्शनी के अंतिम दिन आज वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी, सेल्फी कॉन्टैक्ट और रील मेकिंग के विनर का अनाउंसमेंट किया गया जिसमें जिस कॉलेज में बाजी मारी सभी वॉलिंटियर्स जो अलग-अलग कॉलेज से आए थे और जिन्होंने पूरे 7 दिन कड़ी मेहनत करी उन सबको स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। सभी एक्जीबिटर्स जिन्होंने भी अपनी स्टॉल लगाई ,सभी के साथ लघु उद्योग भारतीय महिला इकाई ने उनसे फीडबैक लिया व उनको स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। सभी ने पूरे आयोजन की बहुत प्रशंसा की व पुनः अजमेर में इस प्रकार के आयोजन में शामिल होने का आश्वासन दिया। इंटर कॉलेज फेस्ट की बेस्ट कॉलेज ट्रॉफी का सम्मान सम्राट पृथ्वीराज राजकीय महाविद्यालय को गया। डीएवी के विद्यार्थियों का बेहतरीन प्रदर्शन रहा सभी प्रतियोगिताओं में उनकी टीम ने भी जबरदस्त परफॉर्म किया। बेस्ट टीम का अवार्ड जीसीए व डीएवी के छात्रों को मिला इसमें उनके लीडर लक्ष्य चौहान व अंकुर साहनी तथा डीएवी कॉलेज के तुषार बंसल व अश्विनी दाधीच को दिया गया। शनिवार को श्रीगणेश चतुर्थी पर शाम के समय सामूहिक आरती की गई । प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत अग्रवाल, सहित सभी ने हिस्सा लिया।
समापन कार्यक्रम में उपस्थित लघु उद्योग भारती के जिला और प्रदेश इकाई पदाधिकारियों को अजमेर महिला इकाई संरक्षक मृदुला मित्तल ने उनके सहयोग का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि सात दिवसीय मेले में 55 लघु उद्यमियों ने हस्त निर्मित कलात्मक वस्तुओं का प्रदर्शन किया। इनमें गृह सज्जा, रूप सज्जा, ज्वैलरी, गिफ्ट आइटम, कसीदे कारी से युक्त वस्त्र, खादी वस्त्र, साड़ी, रसोई उपकरण, हैंड बैग, आर्गेनिक ग्रॉसरी आदि प्रमुख थी। प्रदर्शनी में लगा अधिकांश माल विजिटर्स ने खरीद लिया। उन्होंने बताया कि इन सात दिनों में 200 मेहमानों व 2000 से अधिक विजिटर का प्रदर्शनी में आगमन हुआ। जयपुर, भीलवाड़ा, ब्यावर, आदि जिलों से लघु उद्योग भारती की महिला इकाई पदाधिकारी खास तौर पर प्रदर्शनी देखने अजमेर पहुंची, अजमेर के विभिन्न समाजों, जैन समाज, माहेश्वरी समाज, अग्रवाल समाज की महिलाओं संगठनों ने भी प्रदर्शन में पहुंच कर लघु उद्यमियों का प्रोत्साहित किया। सात दिन की प्रदर्शनी में 33 इवेंट हुए जिनमें 500 प्रतिभाओं ने हिस्सा लिया।
मृदुला मित्तल ने खास तौर पर विधानसभा अध्यक्ष एवं अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी के द्वारा महिला लधु उद्यमियों को दिए गए प्रोत्साहन की तारीफ की। उन्होंने कहा कि अजमेर में भारी बरसात के कारण उपजी असामान्य स्थिति के बावजूद प्रदर्शनी में पहुंच कर देवनानी जी ने लघु उद्योग भारती महिला इकाई की पूरी टीम को प्रोत्साहित किया। पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई तो मेले में आकर इतने आनंदित हुए कि उन्होंने मंच से पत्नी के साथ गाना भी सुनाया।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा अजमेर की मेयर ब्रजलता हाड़ा, अतिरिक्त कलेक्टर ज्योति ककवानी, आयकर विभाग के डीडीआईटी देवेन्द्र चौधरी, असिस्टेंट कलक्टर मोनिका जाखड़, सीएमएचओ डॉ ज्योत्सना रंगा, प्रोफेसर डॉ हरवीर सिंह, डॉ आरपी सिंह,आदि गणमान्य जनों ने प्रदर्शनी में सपरिवार पहुंच कर हौसला बढ़ाया और जमकर खरीदारी भी की।
अध्यक्ष दिव्या सोमानी ने बताया कि मेले के दौरान इंटर कॉलेज फेस्ट आयोजन में कॉलेज के विद्यार्थियों एवं उनके परिवारजनों को विभिन्न माध्यमों से उद्यमशीलता के लिए प्रेरित किया गया साथ ही उन्हें सरकार की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया गया। इसके लिए महिला सशक्तिकरण की थीम पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे नुक्कड़ नाटक, वाद—विवाद, काव्य पाठ, स्लोगन राइटिंग, पेंटिंग, फैशन शो, फोटोग्राफी एवं रील मेकिंग आदि का आयोजन किया गया। मेला अवधि में उद्यमिता से जुड़े विभिन्न आयामों पर सेमिनार भी किए गए।इसके अतिरिक्त पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सेमिनार का आयोजन किया गया एवं ग्रीन अर्थ— क्लीन अर्थ की थीम पर फैंसी ड्रेस का आयोजन किया गया।
लघु उद्योग भारती महिला इकाई की सचिव एवं स्वयंसिद्धा मेला संयोजक अंकिता कुमावत ने कहा कि स्वयं सिद्धा मेला महिला उद्यमियों और युवा प्रतिभाओं को अपने उत्पाद, विचार और प्रतिभा को प्रदर्शित करने एवं उनमें नव चेतना को जाग्रत करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। इस उद्देश्य को पूरा करने में वे सफल रहें। मेले के समापन तक बहुत से महिलाओं और नवयुवतियों ने लघु उद्योग भारती की सदस्यता प्राप्त करने और निकट भविष्य में ही स्वयं का व्यवसाय शुरू करने का संकल्प व्यक्त किया है।
कोषाध्यक्ष शिल्पी जैन ने बताया कि प्रदर्शनी की उपलब्धि रही कि अजमेर महिला इकाई को जिन प्रतिभाओं की पहचान इन सात दिनों के अंदर हो गई। इन प्रतिभाओं को अब लघु उद्योग भारती महिला इकाई आगे बढ़ाने का काम करेगी। उन्होंने बताया कि इवेंट संयोजक राजीव शर्मा और उनकी पूरी टीम ने मेले को सफल बनाने के लिए सराहनीय योगदान दिया। सोशल मीडिया पोस्ट पर स्वयंसिद्धा मेले से संबंधित लाइक और कमेंट काफी उत्साह जनक रहे।

error: Content is protected !!