सम्राट पृथ्वीराज चौहान राइफल शूटिंग में युवा निशानेबाजों ने दिखाई प्रतिभा

अजमेर 8 सितंबर। अखिल भारतीय सम्राट पृथ्वीराज चौहान राइफल्स शूटिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को विभिन्न राज्यों से आए पुरुष एवं महिलाओं के साथ-साथ पेरा निशानेबाजों में भी प्रारंभिक उपलब्धियां अर्जित करते हुए अगले दौर में प्रवेश किया है।
चंद्रवरदाई नगर स्थित अंबेडकर भवन में आयोजित चार दिवसीय प्रतियोगिता के अंतर्गत रविवार को ISSF@NR राइफल प्रतिस्पर्धा में शरोद प्रजापत ने 389/400, पिस्टल में शिव प्रताप सिंह 369/400 विनेश ने 384 सोनम राठौर ने 377 एवं तनिष् ने 374 अंक अर्जित किये।
प्रतियोगिता की निर्देशक हिम्मत सिंह राठौर के अनुसार पिस्टल प्रतियोगिता में आयुष अग्रवाल ने 400 में से 375 अंक अर्जित कर पदकों की दौड़ में सबसे आगे स्थान बनाया है इसी तरह सोना भादा 371, हिमांशु सिंह 372, दिग्विजय सिंह 367, रितु शेखावत 369, सैयद जरा र 366 एवं प्रियांशु चौहान 371 अंक अर्जित किये।
प्रतियोगिता की पेरा वर्ग स्पर्धा में श्रुति सिंह ने 400 में से 369 अंक अर्जित कर पदक पर निशाना लगाया है।
उन्होंने बताया कि प्ैैथ् प्रतिस्पर्धा में सौम्या सिंह ने 562 अंकित 556 वर्षा यादव 554 एवं शालू चौधरी 553 का प्रदर्शन करते हुए वहां उपस्थित सभी दशकों का मन मोह लिया।
हिम्मत सिंह राठौड़
9783617171

error: Content is protected !!