श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति ने सामाजिक सरोकार के अंतर्गत दी सेवा
===========================
श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर द्वारा जर्मनी निवासी श्रीमती प्रियंका जैन अंकित जी आरव जी जैन बाकलीवाल के सहयोग से नसीराबाद दि.जैन समाज के प्रतिभावान छात्र दविश जैन छात्रा इशिता जैन जोकि सेंट जॉन्स सेकेंडरी स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे है कि वर्ष भर का विद्यालय शुल्क 18000 अठारह हजार रुपए प्रदान किए
श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि समिति द्वारा धार्मिक कार्यों के साथ सामाजिक सरोकार के अंतर्गत कार्य किए जा रहे है इसी कड़ी में जरूरतमंद परिवार के दोनो बच्चो का विद्यालय एवम शैक्षणिक शुल्क 9000 प्रति के प्रदान किए गए
श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर के अध्यक्ष अतुल पाटनी ने समिति सदस्य प्रिया पाटनी के माध्यम से सेवा सहयोगी परिवार के प्रति आभार प्रेषित किया
*मनीष पाटनी,अजमेर*