अभियान के तहत नाईकला में शिविर आयोजित

ब्यावर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत पंचायत समिति जवाजा के ग्राम नाईकला में शनिवार को आयोजित शिविर में ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों से लाभान्वित किया गया। शिविर प्रभारी अधिकारी एसडीओ इन्द्रजीत सिंह , टॉडगढ तहसीलदार प्रकाश सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण अपनी टीम के साथ प्रातः पहुंचगए तथा ग्रामीणों को राहत पहुंचाने में जुट गए।
शिविर के प्रारंभ में जवाजा विकास अधिकारी केसरसिंह रावत ने प्रशासन गांवों के तहत शिविर उद्देश्य की जानकारी देते हुए ग्रामीणों का आहवान किया िक वे इसका पूरा फायदा उठाएं। विकास अधिकारी ने ग्रामीणों से कहा िक जो ग्रामीण नये राशन कार्ड बनाने संबंधी फार्म भरने से वंचित रह गए हैं, जिन जरूरतमंद व्यक्तियों का बीपीएल सूची में चयन नहीं हो पाया है तो शिविर में आजही नये आवेदन प्रस्तुत करें तथा जिन्होंने आवासीय मकान तो बना लिये हैं लेकिन पट्टे नहीं बना सके हैं और पट्टे के संबंध में आवेदन नहीं किया गया है तो वे शिविर में अपना पट्टा बनाने हेतु आवदेन अवश्य प्रस्तुत करें ताकि भविष्य में लाभान्वित मिल सकें। नाईकला ग्रामपंचायत मुख्यालय पर आयोजित शिविर में पंचायत समिति के प्रधान किशन महाराज, पंचायत समिति सदस्य भगवान सिंह रावत , सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती चन्द्रकान्ता मिश्रा, अरूण शर्मा, मोतीसिंह रावत, चौथमल बंशीवाल, धर्म सिंह भाटी, लाडूसिंह , सरपंच मंगलसिंह रावत ने अपने ग्रामीणों को घर आई इस गंगा के रूपमें होरहे शिविर में देय सुविधाओं का लाभ प्रदान कराने केलिए मार्गदर्शन प्रदान किया। शिविर का जायजा लेने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिशाषी अभियन्ता विपिन जैन ने भी अवलोकन किया। शिविर में प्रधान किशन महाराज, सामाजिक कार्यकर्ता चन्द्रकन्ता मिश्रा, शिविर प्रभारी एसडीओ इन्द्रजीत सिंह, तहसीलदार रामप्रकाश, विकास अधिकारी केसरसिंह रावत ने नाईकलां गांव की तीन महिला श्रीमती झमकू /भीमसिंह, धन्नी/ पूनमसिंह व गट्टू/ केसर सिंह को पट्टे प्रदान किये तो उनकी चेहरे खुशी से खिल उठे। शिविर में 20 पट्टे ज़ारी किये गए। दिन में 3 बजे तक पट्टे चाहने संबंधी 100 आवेदन तथा पेंशन संबंधी 10 आवेदन प्राप्त होचुके थे तथा 74 जन्म व मृत्युप्रमाण पत्रा , 5 मूलनिवास प्रमाणपत्रा, 100 जाति प्रमाणपत्रा, 45 नामान्तरणकरण, 48 नकले वितरण, 68 आदिनांक पासबुक , 16 जनोपयोग प्रस्ताव बनाने के साथ ही तत्संबंधी में कार्य प्रगति पर था। कृषि विभाग की टीम ने प्रदीप शुक्ला के निर्देशन में 70 कृषकों को मार्गदर्शन व साहित्य वितरण, तथा कृषि अनुदान हेतु एक कृषि यंत्रा, दो फव्वारा सैट व दो फव्वारा सैट जरूरतमंद किसान को प्रदान कराने हेतु पत्रावली तैयार की।
रोड़वेज के गोपीसिंह द्वारा 20 व्यक्तियों को वरिष्ठ नागरिक पहचान पत्रा हाथोंहाथ प्रदान किये गए। सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता मदनसिंह रावत ने पंचायत क्षेत्रान्तर्गत 6 पक्की व 2 नरेगा में बनी सड़कों का नामान्तरण विभाग के नाम कराने संबंधी आवेदन शिविर प्रभारी को प्रस्तुत किया। सहा0अभियन्ता कैलाश जैन व क0अभियंता श्रीकान्त शर्म की विद्युत निगम टीम ने शिविर में प्राप्त मीटर बदलने संबंधी 5 शिकायतों तथा बीपीएल संबंधी कनेक्शन देने संबंधी 2 प्रार्थनापत्रों के निस्तारण की कार्यवाही की। लाईन शिफ्टिंग संबंधी प्राप्त दो मामलोंको उच्च अग्रिम कार्यवाही प्रस्तावित किया। पशुपालन विभाग केे डॉ0 विश्वास कुमार की टीम ने शिविर मौके पर 1500 बकरियों, 20 भेैंस तथा 35 गायों का उपचार कर 120 पशुओं का टीकाकरण किया। डॉ0 सूरज सिंह राठौड व डॉ0 सुनील गोयल़ की ऐलोपैथिक टीम ने नाईकलां की 58 वर्षीया विकलांग कमला / लक्ष्मण को हाथांे हाथ कार्यवाही कर निशक्ता प्रमाणपत्रा प्रमाणपत्रा सुलभ कराया तथा 45 मरीजों का उपचार किया। हौम्योपैथी के डॉ0 वीरेन्द्रसिंह रावत ने 21 मरीजों का तथा आयुर्वेद के चिकित्सक भंवर गोविन्दसिंह खत्राी की टीम ने 50 मरीजों का इलाज़ कर उन्हंे राहत दी। इसी तरह आर्मी सेवानिवृत चिकित्सक डॉ0 अजयसिंह ने नशामुक्ति संबंधी प्रदर्शनी लगायी तथा 12 व्यक्तियेा जिनमें किशोर, युवा व वृद्ध शामिल थे, को नशीली वस्तुओं का सेवन करने संबंधी निशुल्क दवा वितरण करते हुए विशिष्ट उपचार विधि बताते हुए कहा कि गुटका नहीं खाओ बल्कि गुड़ व खोपरा खाओ और ताकत बढाओ। चौहान का कहना है कि बीड़ी व गुटका के सेवन पर प्रतिदिन सिर्फ 10 रूपये खर्च किये जाते हैं तेा उसके छोड़ने वार्षिक 3600 रूपये की बचत होने के साथ ही व्यक्ति का स्वास्थ्य उत्तम बना रहेगा। शिविर में पालनहार योजना से लाभान्वित कराने हेतु दो आवेदनपत्रा तैयार कियेगए।पीएचईडी ने रा0उ0प्रा0 वि0 पुवाड़िया परिसर में नया हैण्डपम्प लगवाने बाबत् ए एण्ड एफ प्रस्ताव तैयार किया। पूनमचंद वर्मा के निर्देशन में शिक्षा विभाग बीईईओ की टीम ने उच्चप्राथमिक विद्यालय पुवाड़िया, कुण्डाल, नाईखुर्द में खेलमैदान हेतु प्रस्ताव शिविर प्रभारी को पेश किया। महिला व बालविकास विभाग की टीम ने ग्रामपंचायत नाइ्रकला स्तर पर साथिन का चयन करवाने, आंगनबाड़ी केन्द्र नाईकला व नीमड़ी खेड़ा में खाली आशा सहयोगिनी का पद भरवाने, आंगनबाडी केन्द्र कुण्डाल व नीमड़ी खेड़ा के भवन निर्माण हेतु पट्टा दिलवाने संबंधी अनुरोध शिविर प्रभारी से किया।
निर्मल भारत अभियान के तहत जवाजा क्षेत्रा की तीन पंचायतांे में नाईकला का नाम भी प्रस्तावित ह,ै ऐसी स्थिति में प्रशासन गांवों के संग अभियान के नाईकला में शिविर मौके पर शौचालय निर्माण हेतु एससी /एसटी/ बीपीएल/विकलांग/ महिला मुखिया परिवार/ लघु व सीमान्त कृषक/ भूमिहीन व्यक्ति को स्वयं के मात्रा 900 रूपये के अंशदान मात्रा से कुल 10 हजार रूपये का अनुदान मिलने की सुविधा का फायदा दिलवाने हेतु करीब 60 से भी फार्म भरवाये जाने का कार्य किया गया।

error: Content is protected !!