जिमनास्टिक में कॉन्वेंट स्कूल का दबदबा बरकरार

68 वी जिला स्तरीय विद्यालयी खेल कूद जिमनास्टिक्स प्रतियोगिता का समापन समारोह सेंट मेरिज कॉन्वेंट में आयोजित किया गया। समारोह के अतिथि जिला जिमनास्टिक्स संघ के सचिव अरविंद पाराशर व तकनीकी सलाहकार मनोज वर्मा रहे । छात्रा वर्ग में सेंट मेरिज कॉन्वेंट प्रथम , दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल द्वितीय सावित्री स्कूल व मयूर स्कूल तृतीय स्थान पर रही इसी प्रकार छात्र वर्ग में ईस्ट पॉइंट स्कूल प्रथम, दिल्ली वर्ल्ड स्कूल द्वितीय व सेंट पॉल स्कूल तृतीय स्थान पर रही सर्वश्रेष्ठ जिम्नास्ट जाह्नवी सैनी व विहान उबाना बने इसी प्रकार रिदमिक जिमनास्टिक में प्रथम स्थान सेंट मेरिज, द्वितीय आल सेंट स्कूल व तृतीय स्थान पर सेंट मेरिज बीर स्कूल रही सर्वश्रेष्ठ दृश्य शर्मा बनी। अथितियों ने विजेता खिलाडियों को मैडल टीम ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया । आयोजक सिस्टर प्रिंसिपल ने सभी प्रशिक्षक, कोच व रेफरी का सफल आयोजन करने के लिए धन्यवाद किया । कार्यक्रम समन्वय अंतरराष्ट्रीय कोच मोहसिन खान ने बताया कि कल से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का कैम्प सेंट मेरिज में आयोजित किया जायेगा व टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी।

error: Content is protected !!