विधिक सहायता एवं मुआवजे के लिए भी किए जाएंगे प्रयास
दिनांक 13 सितम्बर 2024: राजस्थान महिला कल्याण मण्डल चाचियावास के निदेशक राकेश कुमार कौशिक को सोशियल मीडिया से खबर मिली की गत 19 जुलाई को नागौर जिले के एक कस्बे में 8 वर्षीय बालक के साथ पड़ौसी ने दुष्कर्म किया बालक अभी भी स्वस्थ नहीं हुआ है और पीड़ित परिवार को कहीं से कोई सहायता नहीं मिल रही है जबकि परिवार की आर्थिक हालत बहुत खराब होने से आर्थिक मदद की दरकार है।
श्री कौशिक ने तुरन्त संज्ञान लेते हुए संस्था की एक्सेस टू जस्टिस टीम को परिवार के पास भेजकर बालक व परिवार की स्थिति का जायजा लेते हुए परिवार को तुरन्त सहायता पहॅुचाने के लिए टीम को निर्देशित किया। टीम ने बालक के परिवार, सम्बन्धित थाने, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, नागौर बाल कल्याण समिति आदि की विजिट करके मामले की जानकारी ली और पीड़ित परिवार की सहायता के लिए प्रयास प्रारम्भ किए। तत्काल सहायता के लिए संस्था मुख्यकार्यकारी श्रीमति क्षमा आर. कौशिक के निर्देशन में संस्था के अतिरिक्त निदेशक अनुराग सक्सेना एवं लेखाधिकारी नेमीचन्द वैष्णव व अतिरिक्त निदेशक तरूण शर्माे ने उपनिदेशक नानूलाल प्रजापति व जिला समन्वयक गरिमा सिंह को 10 हजार का चैक व एक माह की राशन सामग्री देकर नागौर जिले के लिए रवाना किया है। सुश्री श्रेया शर्मा ने मामले में रिपोर्टिंग की है।
उपनिदेशक नानूलाल प्रजापति ने बताया कि भविष्य में आवश्यकतानुसार और सहयोग जुटाया जाएगा तथा पीड़ित प्रतिकर स्कीम के तहत भी जल्द मुआवजा दिलाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव से सम्पर्क किया जाएगा एवं विशेष न्यायालय के विशिष्ट लोक अभियोजक व माननीय न्यायाधीश से अपील कर विधिक सहायता करते हुए मामले का शीघ्र निपटान करने एवं दुष्कर्मी को कड़ी सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
राकेश कुमार कौशिक
निदेशक
मो. 9829140992