बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए वृक्षारोपण आवश्यक – जाट

अजमेर ! उपवन संरक्षक सुगनाराम जाट ने कहा कि बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए वृक्षारोपण करना आवश्यक है।
उप वन संरक्षक जाट जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रिजू झुनझुनवाला की मुहीम क्लीन अजमेर ग्रीन अजमेर कार्यक्रम के तहत माकड़वाली रोड पर आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से औपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए समाज को जागरुक करना चाहिए एवं वृक्षारोपण के लिए सामाजिक संस्थाओं को अहम भूमिका निभानी चाहिए।
इस अवसर पर श्री कृष्ण कृपा धाम के महाराज श्री रामकृष्ण शर्मा ने कहा कि वृक्षों का धार्मिक महत्व है । वृक्ष लगाने से मनुष्य पुण्य का भागी होता है । प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन काल में एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए ।
उन्होंने कहा कि मानव निजी स्वार्थ वश पेड़ों की कटाई कर रहा है जिसके भविष्य में घातक परिणाम होंगे, हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की पहल करनी चाहिए।
जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी शिव कुमार बंसल एवं महेश चौहान ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा आज माकडवाली रोड पर उप वन संरक्षक सुगनाराम जाट श्री कृष्ण कृपा धाम के महाराज श्री रामकृष्ण शर्मा पूर्व मुख्य वन संरक्षक अनिल कुमार कपूर नगर निगम अजमेर के पूर्व आयुक्त नारायण लाल मीणा जवाहर फाउंडेशन की ट्रस्टी रजनीश वर्मा के नेतृत्व में 50 छायादार एवं फलदार बड़े पौधे मय ट्री गार्ड लगाए गए !

इस अवसर पर जवाहर फाउंडेशन के लोकेंद्र पाण्डया माम राज सेन वीरेंद्र कुमार वर्मा एडवोकेट डीडी वर्मा बिंदिया मेहरा संगीता बंजारा बृजेश गौड हेमराज सिसोदिया मुरारी लाल वर्मा रवि करारिया रतन लाल वर्मा महेंद्र सिंह चौहान आचार्य गोपाल शर्मा शीतल सिह अखिल सक्सेना आदि ने वृक्षारोपण कर देखभाल करने का सकल्प लिया ।

शिवकुमार बंसल
प्रभारी जवाहर फाउंडेशन अजमेर
9414 002523

error: Content is protected !!