एक शाम श्री 1008 आदिनाथ भगवान के नाम भजन संध्या आज

श्री दिगंबर जैन संगीत मंडल
देगा श्री जी के सम्मुख भावभीनी प्रस्तुति

श्री दिगंबर जैन बीस पंथी नागौरी आमनाय पंचायत छोटा धड़ा की नसिया जी जहा अतिशयकारी एवम चतुर्थकालीन 1008 श्री आदिनाथ भगवान का दरबार है में आज सोमवार,दिनांक 16 सितंबर 2024 को सांयकाल आरती के पश्चात श्री दिगंबर जैन संगीत मंडल अजमेर के तत्वावधान में एक विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया है जिसमे जैन भजन सम्राट प्रोफेसर सुशील पाटनी “शील”,संजय पहाड़िया, सुभाष पाटनी,विमल गंगवाल,अंकित पाटनी, सुशील दोषी,लोकेश ढीलवारी,नरेश गंगवाल,निर्मल गंगवाल विरेंद्र जैन,धनकुमार लुहाड़िया,श्रेयांस पाटनी आदि की टीम द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी
कार्यक्रम आयोजक एवम पुण्यार्जक परिवार के अतुल पाटनी एवम मधु पाटनी ने बताया कि पर्युषण पर्व के पावन अवसर पर विगत द्वादश वर्षो से श्रीजी के सम्मुख एवम भक्तिगान से भरपूर भजनों का कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमे बाबा के भक्त भाव विभोर होकर भक्ति नृत्य करते है श्रेष्ठ भक्ति करने वाले व्यक्तियों को पाटनी परिवार द्वारा सम्मानित करते हुए पुरस्कृत किया जाता है
इस कार्यक्रम में श्री छोटा धड़ा पंचायत के पदाधिकारी एवम सदस्यगण,श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर की सदस्याए,श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर सदस्य के अलावा सम्पूर्ण जैन समाज के धर्मावलंबी भाग लेंगे|
*मनीष पाटनी,अजमेर*

error: Content is protected !!