दीपावली से पूर्व होगी शहर की सभी सड़कों की मरम्मत- देवनानी

विधानसभा अध्यक्ष ने ली जिला कलक्टर, एडीए व निगम आयुक्त की बैठक
पेराफेरी गांवों में आबादी विस्तार, कॉलोनी निगम को हस्तांतरण व कचहरी रोड़ सुधार के निर्देश

अजमेर, 20 सितम्बर। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि दीपावली से पूर्व शहर की सभी सड़कों का पेचवर्क, मरम्मत एवं नवीनीकरण का काम पूरा कर लिया जाए। निर्माण व पेचवर्क में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। प्रशासन पेराफेरी गांवों में आबादी विस्तार एवं विभिन्न कॉलोनियों को नगर निगम में हस्तांतरित करने का काम भी जल्द पूरा करें ताकि इन कॉलोनियों में विकास कार्य करवाए जा सकें। कचहरी रोड के सुधार का काम भी शीघ्र शुरू करवाया जाए।

विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को सर्किट हाऊस में जिला कलक्टर श्री लोक बंधु, नगर निगम आयुक्त श्री देशल दान एवं एडीए आयुक्त श्रीमती नित्या के. एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर शहर के विकास पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि के कारण शहर की सड़कों को बड़ा नुकसान पहुंचा है। जगह-जगह सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं। इन्हें सुधारा जाए। दीपावली से पूर्व पेचवर्क, मरम्मत एवं नवीनीकरण का सम्पूर्ण कार्य पूर्ण कर लिया जाए।

श्री देवनानी ने निर्देश दिए कि अजमेर के पेराफेरी ग्राम हाथीखेडा, बोराज, काजीपुरा, लोहागल, माकड़वाली, अजयसर, खरेखडी में आबादी विस्तार एवं आवासीय पट्टे दिलाए जाने की कार्यवाही तेज की जाए। फॉयसागर रोड़ स्थित कॉलोनियां जो कि वर्तमान में पंचायत समिति हाथीखेड़ा में आ रही है उन्हें नगर निगम सीमा में सम्मिलित करने की कार्यवाही की जाए। इसी तरह हाउसिंग बोर्ड एवं अजमेर विकास प्राधिकरण की पुरानी आवासीय कॉलोनियों या योजनानाओं को नगर निगम अजमेर को हस्तान्तरित कराए जाने के प्रस्ताव तैयार कराए जाएं।

उन्होंने निर्माणाधीन साइन्स पार्क के पास प्राधिकरण द्वारा भूमि के बदले भूमि योजना में प्लॉट का आवंटन की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि नियमानुसार प्रार्थी को आवंटित भूमि को कही ओर देकर इसे साईन्स पार्क हेतु आवंटित किया जाए। श्री देवनानी ने कचहरी रोड स्थित आरएसआरडीसी द्वारा करवाए जा रहे नाले व सड़क निर्माण की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कार्यवाही तेज की जाए।

उन्होंने कहा कि विवेकानन्द स्मारक विवेकानन्द जी की मूर्ति स्थापित करवाने की कार्यवाही तेज की जाए। उन्होंने नगर निगम के नवनिर्मित भवन के पास सभागार या ऑडिटोरियम के निर्माण की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि फॉयसागर, बांडी नदी व आनासागर के आसपास अतिक्रमण शीघ्र हटाए जाएं। इसी तरह बारादरी का गेट सुभाष उद्यान के अन्दर से पूर्व की भांति शुरू करवाने की कार्यवाही की जाए। आगरा गेट से महावीर सर्किल तक मार्ग को चौडा करने के लिए बीएसएनएल से समन्वय कर दीवार को अन्दर की ओर करने के लिए कार्यवाही की जाए। उन्होंने लोहागल रोड व फॉयसागर रोड पर स्ट्रीट लाइटों की प्रगति, लोहागल से जनाना अस्पताल क्षतिग्रस्त मार्ग का निर्माण, बजट घोषणा, निगम क्षेत्र में बिजली के तारों को भूमिगत करने की कार्यवाही एवं नगर निगम या अजमेर विकास प्राधिकरण में आ रहे नालों का पक्का निर्माण पर भी निर्देश दिए।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!