श्री सर्वेश्वर मित्र मंडल अजमेर की मासिक बैठक संपन्न

भजनों व हास्य व्यंग्य के साथ ही ज्ञानवर्धक संस्मरणों की दी प्रस्तुति

अजमेर 23 सितंबर ( ) श्री सर्वेश्वर मित्र मंडल अजमेर की मासिक बैठक संस्था अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में श्री गौड़ ब्राम्हण सभा भवन, माल रोड अजमेर में संपन्न हुई जिसमें संस्था सदस्यों ने भजनों, गीत, हास्य व्यंग्य व ज्ञानवर्धक संस्मरणों की प्रस्तुतियां दी l
संस्था अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बैठक का शुभारंभ ईश वंदना के साथ हुआ इसके पश्चात महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने गत मासिक बैठक का कार्यवाही विवरण पढ़कर सुनाया जिसका सभी ने अनुमोदन किया इस अवसर पर जिन संस्था सदस्यों का इस माह जन्म दिन आता है उनका माल्यार्पण कर व शुभकामना कार्ड देकर अभिनंदन किया गया जिनमें सुनील सक्सेना, अरुण कुमार गुप्ता, सूर्य कुमार मित्तल, विनय कुमार गुप्ता, विनोद अग्रवाल, राजेंद्र प्रसाद मित्तल, जगदीश भंसाली, हेमेंद्र कुमार गर्ग व महेश चंद गोयल शामिल थे इन सभी को दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की कामना की गयी l
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल ने संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए गत माह खोड़ा गणेश जी में आयोजित आमसभा व वर्षाकालीन गोठ को सफल बनाने व सदस्यों द्वारा सक्रिय सहयोग प्रदान करने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया l अग्रवाल ने बताया कि संस्था की नियमित गतिविधियों के अलावा 5 दिसम्बर को संस्था की आमसभा व त्रिवार्षिक कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न कराये जायेंगे l
भजनों व मनोरंजन कार्यक्रम के तहत के जे ज्ञानी, उमेश चंद गुप्ता, बालकिशन खंडेलवाल, नंद किशोर गर्ग, हनुमान दयाल बंसल, किस्तुर चंद शर्मा, डॉ. कृष्ण गोपाल गोयल, प्रमोद बंसल, के के गोस्वामी, रामस्वरूप अग्रवाल, सुशील कुमार मित्तल, अशोक कुमार शर्मा व शैलेंद्र अग्रवाल ने मधुर भजन, गीत, हास्य व्यंग्य व ज्ञानवर्धक संस्मरणों की प्रस्तुतियों से उपस्थित सदस्यों का मन मोह लिया l
बैठक में संस्था अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, महासचिव प्रवीण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष चंद्र नारायण अग्रवाल, सचिव के जे ज्ञानी व सुनील सक्सेना, ऑडिटर डॉ. कृष्ण गोपाल गोयल, कार्यकारिणी सदस्य कमल किशोर गर्ग, अरुण कुमार गुप्ता, सूर्य कुमार मित्तल, विनय कुमार गुप्ता, अशोक कुमार शर्मा, राजेंद्र अग्रवाल व चांदकरण अग्रवाल, रामस्वरूप अग्रवाल, हनुमान दयाल बंसल, उमेश चंद गुप्ता, द्वारका प्रसाद माथुर, अनिल कुमार अग्रवाल, राजेंद्र प्रसाद मित्तल, अगम प्रसाद मित्तल, हनुमान प्रसाद छीपा, डॉ. जवाहर लाल गार्गिया, अनिल गर्ग, देवेंद्र कश्यप, डॉ. नंदलाल झामरिया, देवेंद्र कुमार गुप्ता, जनार्दन शर्मा, बालकिशन खंडेलवाल, के के गोस्वामी, कमल किशोर गर्ग, किस्तुर चंद शर्मा, मानसिंह चौहान, नंद किशोर अग्रवाल, प्रमोद कुमार बंसल, राजेंद्र कुमार गुप्ता, रमेशचंद गोयल, सत्यनारायण अग्रवाल, सत्यनारायण बंसल, सुधीर कुमार शर्मा, सुरेशचंद अग्रवाल, विनोद कुमार अग्रवाल, सुशील कुमार मित्तल, शैलेंद्र कश्यप, अजय कुमार गुप्ता, हेमेंद्र कुमार गर्ग व जगदीश भंसाली ने अपने विचार व्यक्त किए l
कार्यक्रम के अंत में संस्था के वरिष्ठ सदस्य श्री रमेशचंद अग्रवाल के भ्राता घनश्याम दास अग्रवाल के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर उन्हे श्रद्धाञ्जली अर्पित की गयी l
कार्यक्रम का संचालन संस्था महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने किया अंत में अल्पाहार के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ l
शैलेंद्र अग्रवाल
अध्यक्ष
9414280962,7891884488

error: Content is protected !!