क्षमावाणी पर्व मनाया

शांतिनाथ जिनालय महिला मंडल द्वारा क्षमावाणी पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया गया| मंत्री रेणु पाटनी ने बताया कि होस्ट शशि गंगवाल के निवास स्थान पर णमोकार मंत्र के पाठ से शुरुआत की गई फिर भक्तामर स्तोत्र का पाठ किया और आदिनाथ मंगलाष्टक बोला गया, भजन किए गए, भजन की प्रस्तुति साधना दनगसिय, अनामिका सुरलाया, चिन्ता मणि गोधा, निशा बाकलीवाल, सुषमा पाटनी द्वारा की गई, पांच उपवास रेनू पाटनी द्वारा किए गए ,तीन उपवास मंजू छाबड़ा द्वारा किए गए उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया और बाद में गेम खिलाए गए जिसमें अनामिका सुलाया प्रथम स्थान प्राप्त किया, दितीय स्थान पर ऊषा सेठी, तृतीय स्थान पर रानी पाटनी रही , शशि गंगवाल ने सभी का माला पहनाकर स्वागत किया , इंदिरा कासलीवाल, मंजू पाटनी, मनोरमा सुरलाया ,साधना पाटनी नीना पाटनी, रेणु सोगानी ,शांता पाटनी, मुन्नी सौगानी, नीरू सौगानी ,अनिता जैन, निशा पाटनी मौजूद रही और अंत में स्वादिष्ट भोजन का लुफ्त उठाया और शशि गंगवाल महेश गंगवाल सुयोग गंगवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया

error: Content is protected !!