आर.एम.के.एम. एक्सेस टू जस्टिस टीम ने एक सप्ताह में 27 रेसक्यू आॅपरेशन कर 30 बाल श्रमिक मुक्त कराते हुए नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए रिकाॅर्ड बनाया
दिनांक 16 से 23 सितम्बर 2024 तक विशेष नियोजन के अनुसार राजस्थान महिला कल्याण मण्डल की एक्सेस टू जस्टिस टीम ने एक सप्ताह में 27 रेसक्यू आॅपरेशन करके 12 से 17 वर्ष उम्र के 30 बाल श्रमिकों को बाल श्रम से मुक्त कराते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया है। कार्यक्रम उपनिदेशक नानूलाल प्रजापति ने बताया कि संस्था के द्वारा बाल संरक्षण एवं बाल अधिकार के क्षैत्र में कार्य के अपने 2 दशकों के इतिहास में ये पहली बार ये रिकाॅर्ड कायम हुआ है।
उक्त कीर्तिमान में बीकानेर टीम ने 11, झुन्झुनू ने 9, नागौर व डीडवाना-कुचामन टीम ने 5 व चुरू टीम ने 2 रेस्क्यू किए व कुल 30 बच्चों को पुलिस विभाग, मानव तस्करी विरोधि ईकाई, बाल कल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण ईकाई आदि के सहयोग से होटलों, ढाबों, व्हीकल रिपेयरिंग आदि स्थानों पर बाल श्रम से मुक्त कराया।
संस्था निदेशक राकेश कुमार कौशिक एवं सचिव तथा मुख्यकार्यकारी क्षमा आर कौशिक ने पूरी टीम को बधाई देते हुए भविष्य में बेहतर कार्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की एवं रेसक्यू किए गए बच्चों को शिक्षा से जोड़कर पुनर्वासित करने के लिए निर्देशित किया। जिला समन्वयक अमित कुमार, राजेन्द्र सिंह, गरिमा सिंह राठौड़ एवं रूकैया बानों के नेतृत्व में जिला स्तर पर टीम के कार्य किया।
(राकेश कुमार कौशिक)
निदेशक
9829140992