श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर शांतिपुरा में कलशाभिषेक समारोह

अजमेर 24 सितम्बर, श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर शांतिपुरा में आज हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज भव्य वार्षिक कलशाभिषेक समारोह का आयोजन मन्दिर प्रांगण में सम्पन्न हुआ ।
अजमेर । प्रवक्ता कमल गंगवाल व ट्रस्टी नरेश गंगवाल ने बताया कि आज शांतिपूरा जैन मन्दिरजी में वार्षिक कलशाभिषेक समारोह में श्री दिगम्बर जैन संगीत मंडल के प्रो.सुशील पाटनी के संयोजन में मंडली के सहयोगी राजेन्द्र गंगवाल,नरेश गंगवाल, वीरेन्द्र जैन,सुशील दोसी,धनकुमार लुहाडिया आदि ने एक से एक बढकर भजनों की सुन्दर प्रस्तुती दी गई सर्वप्रथम पाण्डुकशिला पर श्रीजी भगवान को विराजमान कर पूजन पाठ आदि किया गया तत्पष्चात संगीतमय भक्ति भाव से जय जयकारों के बीच – बाजे छः बधाई, राज के दरबार जी, एवं जय पारस जय पारस देवा, सारी नगरी में मच रहयो हल्ला आदि के बीच श्रीजी भगवान के वार्षिक कलशाभिषेक व वृहद शान्तिधारा सम्पन्न हुयी अभिषेक करने वालो में अनिल गंगवाल, दिनेष जैन, सुनील जैन,पीयूष गंगवाल, सोनू जैन आदि थे ।संगीतमय भजनो से माहौल धर्ममय हो गया जिस पर उपस्थित भक्तजनो ने भक्ति नृत्य किया और पूरा माहौल जय जय जयकार के बीच गूंजायमन हो गया।
गंगवाल ने बताया कि कलशाभिषेक के पष्चात उपस्थित साधर्मी बन्धुओं ने मन्दिर के ट्रस्टी निर्मल जैन पटवारी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की और सभी ने एक दूसरे को हाथ जोडकर क्षमा याचना की । इससे पूर्व रात्रि में सुन्दरमय भजन संध्या का आयोजन प्रो. सुषील पाटनी के निर्देशन में सम्पन्न हुआ । जिसमें महिलाओं ने सुन्दर भक्ति नृत्य प्रस्तुत किया ।
आज के समारोह में सुबोध पाटनी, सुनील गंगवाल, प्रमोद सोगानी, मनोज ठोल्या, मनीष सेठी, आर के बोहरा, विनोद गंगवाल, राजेशपाटनी, मनीष अजमेरा, दीपक जैन पटवा, संजय कुमार जैन, राजेष ठोल्या, कैलाशचंद लुहाडिया, अनिल गदिया, पंकज गंगवाल, पदमचंद सेठी, आषीष बोहरा, देवर्ष जैन, अमित गदिया, शैलेन्द्र जैन, प्रमोद लुहाडिया, विपिन चांदीवाल भविक जैन आदि ।
*मनीष पाटनी,अजमेर*

error: Content is protected !!