भाजपा का सदस्यता अभियान, लगाया शिविर, सैकड़ों विद्यार्थियों को बनाया सदस्य

भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे संगठन पर्व सदस्यता अभियान के निमित्त भाजपा द्वारा बुधवार को भाजपा सदस्यता अभियान प्रदेश सहसंयोजक व अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल ,आदर्श मंडल अध्यक्ष रविन्द्र सिंह जादौन,भाजपा चुनाव आयोग संभाग प्रभारी राजीव भारद्वाज बगरु के नेतृत्व में विभिन्न विश्वविद्यालयों, महाविद्यालय, कोचिंग संस्थानों में सदस्यता शिविर का आयोजन किया गया तथा दिनभर में मोबाइल के माध्यम से सैकड़ों सदस्य बनाए गए।

भाजपा चुनाव आयोग विभाग संभाग प्रभारी एडवोकेट राजीव भारद्वाज बगरु ने बताया शिविर का शुभारंभ अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

अभियान प्रदेश सहसंयोजक व विधायक अनीता भदेल ने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी में प्रत्येक 6 वर्ष में सभी सदस्यों को फिर सदस्यता ग्रहण करने का प्रावधान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 सितंबर को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर इस महाअभियान की शुरुआत की, जो देश व प्रदेश में निरंतर जारी है। सभी भाजपा कार्यकर्ता ने जो लक्ष्य ले रखा है जो निरन्तर अपने लक्ष्य की और अग्रसर है।
जादौन ने कहा कि आज के कार्यक्रम में जिस प्रकार युवाओं ने सहभागिता दी है निश्चित ही मोदी का एक विकसित भारत का सपना साकार होगा।
बगरु ने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि युवा का उल्टा ही वायु होता है वायु चाहे तो अच्छे अच्छे के तख्तों ताज बदल देते है आज उसी सपने को साकार करते हुए इतनी बड़ी संख्या ने उत्साह के साथ भाजपा की सदस्यता ली है और लगातार यह पर्यास जारी रहेगा। साथ ही अजमेर के प्रत्येक विश्वविद्यालय में पर लगभग 300 सदस्य बनाने का लक्ष्य लिया गया है यह अब सतत कार्यक्रम हर दिन जारी अजमेर के सभी निजी विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, कोचिंग संस्थाओं में जारी रहेगा।

अंत मे विश्वविद्यालय के सब रजिस्ट्रार डॉ सुनील तिवारी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम के दौरान एडवोकेट राजा महाजन , लवकेश भाटी, हितेश जैन, अनुज माथुर, सुरेंद्र वर्नमाल, जे. पी. यादव, शिंकु गुर्जर,भूपेंद्र सिंह राठौड़ आदि भाजपा पदाधिकारीं मोजूद थे

राजीव भारद्वाज बगरू
अजमेर संभाग प्रभारी
भाजपा चुनाव आयोग विभाग
राजस्थान
मो:9928577734

error: Content is protected !!