किशोरी बालिका मेला के अंतर्गत विद्यार्थियो को बाल अधिकार व बाल संरक्षण के प्रति किया जागरूक

दिनांक 26 सितम्बर 2024, अजमेर एक्सेस टू जस्टिस कार्यक्रम के अंतर्गत आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घुघरा में आयोजित किशोरी बालिका मेला में स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं को बाल अधिकार व बाल संरक्षण के अंतर्गत जानकारी देकर जागरूक किया जिसमे बाल विवाह, बाल दुर्व्यापार, बालश्रम, लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण, गुड टच, बेड टच से संबंधित जानकारी दी गई तथा इनसे संबंधित कानूनों के बारे में बताते हुए सजा के क्या प्रावधान है यह बताया साथ ही बाल विवाह के दुष्परिणामो के बारे में बताते हुए जागरूकता कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं से सवाल जवाब पूछे गए। किशोरी बालिका मेले के दौरान बालिकाओं द्वारा कुर्सी दौड़, चम्मच दौड़, डांस प्रोग्राम, मेहंदी प्रतियोगिता, कार्डशीट पर ड्राइंग प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया गया जिसके अंतर्गत विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया। बच्चो ने कार्डशीट प्रतियोगिता में बाल अधिकार, महिला शक्ति बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, से संबंधित अन्य पेंटिंग बनाई गई।
कार्यक्रम श्री तिलकराज भाटी, प्रधानाचार्य के निर्देशन में किया गया जिसमे सभी स्कूल स्टाफ व एक्सेस टू जस्टिस टीम ने भागीदारी दी। किशोरी बाल मेला में बच्चो को बाल अधिकार व बाल संरक्षण के मुद्दों पर जानकारी देकर जागरूक करने व अन्य कार्यक्रमों में भागीदारी के लिए प्रधानाचार्य द्वारा संस्था को धन्यवाद पत्र भी दिया गया।
राकेश कुमार कौशिक
निदेशक
9829140992

error: Content is protected !!