68 वीं जिला स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता सराधना में संपन्न

अजमेर: राजस्थान सरकार खेल कैलेंडर के अनुसार 5 दिवसीय 68 वीं जिला स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का समापन आज
बालिका विद्यालय सराधना में मुख्य अतिथि पुर्व जिला प्रमुख पुखराज पहाड़िया वशिष्ट अथिति ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी कालिंद नंदनी शर्मा व ओसडी ओम प्रकाश भड़ाना राजू शर्मा एचपीसिएल प्रबंधक संजय श्रीवास्तव के सानिध्य में संपन्न हुआ ।
समारोह की शुरूआत सरस्वती माता को दीप प्रज्ज्वलित कर हुई इसके पश्चात अतिथियों ने खिलाड़ियों को संबोधित कर भविष्य में कभी न हार मान प्रयास करते रहने की सलाह दी।
मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता में निस्वार्थ भाव से मुख्य भूमिका निभाने वाले सॉफ्टबॉल कोच राष्ट्रपति पुरस्कृत शक्ति सिंह गौड़ को सम्मानित किया एवम उनका आभार प्रकट किया।
प्रतियोगिता में बालक व बालिका 19 व 17 वर्ष वर्ग प्रथम द्वितीय एवम तृतीय स्थान पर रहने वाली टीमों क्रमश: लोहागाल, धोला दांतान्यारा, अमरपुरा व केसरपुरा, नांदला, लिडी ओर 17 वर्ष में अमरपुरा, लवेरा, ईस्ट प्वाइंट व सोफिया, नांदला , जीनियस विधालय के विजेता टीमों को शील्ड ट्राफी एवम सर्टिफिकेट प्रदान किया। सयोंजक प्रधानाचार्य शशि मीणा ने मुख्य अतिथि वशिष्ट ,अथिति, पीईओ रेखा चौहान, सयोंजक मंडल, शारीरिक शिक्षको, भामाशाह, एसडीएमसी सदस्यों, स्काउट्स, मीडिया, ग्राउंड स्टाफ एवम समस्त सहयोगी को सम्मानित कर धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रतिवेदन शारीरिक जाकिर खां ने प्रस्तुत किया। शक्ती सिंह गौड़ ने विधार्थियो का हौसला अफजाई करते हुए को सॉफ्टबॉल खेल में कैरियर बनाने पर जोर दिया ।
कार्यक्रम का संचालन सयुंक्त रुप से मेघराज मुंडवाडिया व रामदेव कालेल व देवेंद्र भड़ाना ने किया।
इस दौरान रामस्वरूप करेसिया, सावरलाल परोदा, राजन मुंडवाडिया, त्रिलोक नामा, लालचंद,मंजित सिंह, जसवीर सिंह, आरती शर्मा, ज्योति रावत, अनवर खां,उपप्रधानाचार्य मधुलिका सिंह, आबिद खान, वेद प्रकाश शर्मा आर एन रावत आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!