आर्यभट्ट कॉलेज की और से ‘VAKAMYA-2024’ फ्रेशर पार्टी का हुआ आयोजन

मुख्य अतिथि के तौर पर मिस इंडिया ELITE-2024 ने की शिरकत
न्यूज़:- खिलखिलाते चेहरे और बेहतरीन भविष्य की कामना के साथ शनिवार को अजमेर शहर के प्रतिष्ठित संस्थान आर्यभट्ट कॉलेज की और से सत्र 2024-2025 में आए सभी प्रथम वर्ष विद्यार्थियों के स्वागत के लिए ‘VAKAMYA-2024 फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन जवाहर रंगमंच पर किया गया। कार्यक्रम पारम्परिक रूप से सरस्वती वंदना के साथ शुरू हुआ, आर्यभट्ट ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के डायरेक्टर डॉ. अमित शास्त्री और डॉ. रिद्धिमा शास्त्री ने दीप प्रज्वलित करते हुए सभी नए विद्यार्थियों का संस्थान में स्वागत किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची मिस इंडिया ELITE-2024 शीना पराशर का जॉइंट सेक्रेटरी डॉ. लीना खेमचंदानी, आर्यभट्ट कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. इंद्रप्रीत छाबड़ा एवं विभाग अध्यक्ष डॉ. इरफान खान द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम में आर्यभट्ट कॉलेज के विद्यार्थियों ने सोलो डांस, ग्रुप डांस, ग्रुप सांग, सोलो सांग आदि रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में ओवरऑल परफॉर्मेंस के आधार पर मिस्टर फ्रेशर व मिस फ्रेशर को चुना गया। अतिथियों ने मिस फ्रेशर को क्राउन पहनाकर व मिस्टर फ्रेशर को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में लाइव बैंड की प्रस्तुति मुख्य आकर्षण का केंद्र रही, आयोजित कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षक एवं शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!