तपस्या करने वाले श्रावक होंगे सम्मानित

सकल दिगंबर जैन समाज के पर्यूषण पर्व के पश्चात 2 अक्टूबर को दोपहर 12:00 बजे बड़ा धड़ा नशिया महावीर सर्किल पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान 32 10 एवं 5 उपवास करने वाले श्रावक जनों का स्वागत किया जाएगा पंचायत बड़ा धड़ा के अध्यक्ष प्रदीप पाटनी ने बताया कि इस मंगल बेला पर प्रातकाल 8:00 बजे से महामंडल विधान पूजन की जाएगी जिसमें सभी समाज बंधु भाग ले रहे हैं
पंचायत के बसंत सेठी एवं मनीष सेठी ने बताया कि हर वर्ष की भांति पंचायत द्वारा तपसियों का सम्मान किया जाता रहा है स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा
पंचायत के श्री अनिल गदिया ने बताया कि सम्मान कार्यक्रम में राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी विधायक अनीता बघेल महापौर ब्रज लता हाडा सहित नगर के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहें

error: Content is protected !!