अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के बैनर तले आज एक प्रतिनिधि मंडल आई जी साह से मिला
वैश्य समाज के लोगों को भु माफियाओं के द्वारा षड्यंत्र पूर्वक टार्गेट बना कर उनकी बेशकीमती जमीनों पर कब्जे करने के जो प्रयास किए जा रहे हैं उससे समाज में आक्रोशव्याप्त हो गया है जिससे समाज में आक्रोश है और एक बार फिर से यह घटना इस बात को साबित करती है कि भू माफियाओं के हौसले कितने बुलंद हो चूके है कि आए दिन वो ऐसी कार्य करने के नहीं चूकते महामंत्री उमेश करने बताया कि इस हेतु एक आवश्यक बैठक भी आहूत की गई जिसमें संस्था के विभिन्न निर्णय लिए गए
पूरे समाज का प्रशासन से निवेदन है कि इन भु माफियाओं के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए जिससे आम जन मे विश्वास हो और अपराधियों में भय व्याप्त हो
आई जी साहब व एस पी मैडम ने सभी को यह आश्वासन दिया कि उनके द्वारा निश्चित ही कडी से कडी कार्यवाही की जाएगी और अपराधियों को सलाखों के पीछे डाला जाएगा और सजा दिलाई जाएगी
इसी संदर्भ में आज शाम को अखिल भारतीय वैश्य समाज की एक महत्वपूर्ण मिटींग होटल के सी इन में आयोजित कि गई जिसमें यह तय किया गया कि समाज के किसी भी बंधुओं के साथ ऐसा कार्य हो तो सम्पूर्ण समाज एक जाजम पर आकर पीड़ित व्यक्ति का साथ दे और सरकार से सुरक्षा के लिए वैद्य लाईसेंस की मांग भी की जाए जिससे आत्मरक्षा की भावना भी बनी रहे
साथ ही समाज के हित के लिए एक प्रबुद्ध लोगों का पनैल भी तैयार किया जाए जो किसी भी परिस्थिति में पीड़ित समाज बंधू के लिए न्यायोचित कार्यवाही के लिए तुरंत तैयार रहे और पीड़ित को सही समय पर सही सलाह व समाज का साथ मिले
अंत में यह भी तय किया गया कि यदि इस प्रकरण में शीघ्र गिरफ्तारी नहीं तो आगे की कार्रवाई के लिए पूरा वैश्य समाज अपना आक्रोश व्यक्त करने के लिए संकल्पित होकर फिर से एक जाजम पर एकत्रित हो…
बैठक में अगर सिंह जयंती का स्वागत नया बाजार कॉपर पर करने का निर्णय लिया गया जिसका संयोजक हिमांशु गर्ग को बनाया
बैठक में जिला अध्यक्ष सेमेस्टर पड़िया मुकेश संरक्षक कालीचरण दास खंडेलवाल कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता गिरधारी मंगल ओम प्रकाश विजय आनंद जी गोयल सूरज नारायण जी लखोटिया नितिन जैन हिमांशु गर्ग गौरव जैन राजीव विजयवर्गीय प्रेम विजयवर्गीय ओम प्रकाश विजयवर्गीय सहित भारी संख्या में उपस्थित हैं
भवदीय
उमेश गर्ग
98297 93705
