‘‘विश्व रक्त दान दिवस के अवसर पर महाविद्यालय छात्राओं की सहभागिता’’

श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयुक्तालय काॅलेज शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान के तहत् वैचारिक स्वच्छता के लिए ध्यान व योग क्रिया का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. आर.सी.लोढ़ा ने छात्राओं को बताया कि ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान का लक्ष्य केवल आस-पास के वातावरण को ही शुद्ध करना नही अपितु नागरिको में स्वच्छता संबंधी आदतें विकसित करना है जैन दर्शन व्याख्याता सुनीता जैन ने बताया कि स्वस्थ जीवन के लिए शरीर के आवश्यक अंगो के साथ विचारों की स्वच्छता के लिए विभिन्न योगासन जैसे – सुखासन, वज्रासन, पदमासन, आदि आसन, यौगिक क्रियाएं व ध्यान किये गये । विश्व रक्त दान दिवस के अवसर पर महाविद्यालय की स्वयंसेविकाओं के द्वारा अमृतकौर राजकीय चिकित्सालय में रक्तदान शिविर में भाग लिया।

डाॅ. आर. सी. लोढ़ा
प्राचार्य
श्री वर्द्धमान पी. जी. कन्या महाविद्यालय,
ब्यावर

error: Content is protected !!