*पुष्कर घाट पर सारस्वत समाज का तर्पण कार्यक्रम संपन्न*

पुष्कर। अखिल राजस्थान सारस्वत ब्राह्मण महासभा समिति पुष्कर अजमेर एवं भामाशाह गोस्वामी परिवार कोलकाता (फतेहपुर) की ओर से आज अमावस्या के मौके पर समाज की पुण्य आत्माओं के लिए तर्पण कार्यक्रम पुष्कर घाट पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर पंडितों ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर मृत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की । श्री सारस्वत धर्मशाला पुष्कर के सचिव महेश ओझा ने बताया कि इस तर्पण कार्यक्रम में श्री सारस्वत धर्मशाला पुष्कर के अध्यक्ष भंवरलाल सारस्वत, सह सचिव ब्रह्मदत्त ओझा, कोटा संभाग महासभा के अध्यक्ष मुकेश सारस्वत, चित्तौड़गढ़ महासभा के अध्यक्ष महेंद्र जोशी सहित प्रदेश भर से समाज के गणमान्य लोग शामिल हुए। महासभा और गोस्वामी परिवार की ओर से प्रतिवर्ष पुष्कर में तर्पण कार्यक्रम किया जाता है।इस तर्पण कार्यक्रम।के बाद श्री सारस्वत धर्मशाला में सभी के लिए भोजन प्रसादी का कार्यक्रम रखा गया।

error: Content is protected !!