सेंट मेरीज कॉन्वेंट स्कूल की नन्हीं बच्चियों का जांचा स्वास्थ्य

मित्तल हॉस्पिटल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील परिहार ने दी सेवाएं
अजमेर, 2 अक्टूबर()। सेंट मेरीज कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल अजमेर में विगत तीन दिनों तक मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की ओर से पांच साल तक की बच्चियों के किए गए निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण में सभी बच्चे स्वस्थ मिले।
मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर के शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील परिहार ने लगातार तीन दिन तक स्कूल में ही नन्ही बच्चियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। डॉ परिहार ने बताया कि जांच में सभी बच्चियों के लम्बाई के अनुपात में वजन को जांचा गया, बच्चों के दांतों और नाखूनों का परीक्षण किया गया। बच्चों के हार्ट की धड़कन व अन्य स्थिति का बारीकी से अध्ययन किया गया। बच्चों में खून की कमी एवं अन्य किसी तरह के विकार को जानने की कोशिश की गई।
उन्होंने बताया कि तीन दिनों में करीब 226 बच्चियों के परीक्षण में कुछ बच्चों में दांतों की समस्या के अतिरिक्त सब अच्छा और स्वस्थ पाया गया। उन्होंने स्कूल की प्राचार्य सिस्टर अनुषा को बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण की रिपोर्ट भी प्रस्तुत की। स्कूल में बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण को उन्होंने स्वस्थ्य और सकारात्मक परंपरा बताया। सिस्टर अनुषा ने इस मौके पर हॉस्पिटल प्रबंधन, डॉ सुनील परिहार और सीनियर जनसम्पर्क प्रबंधक मार्केटिंग युवराज पाराशर के सहयोग की सराहना की।

error: Content is protected !!