बड़ा धड़ा पंचायत के तत्वाधान में आज महावीर सर्कल स्थित नसिया जी में दस लक्षण जी पर्व मौसम में 10 उपवास पांच उपवास करने वाले तपसियों का माला एवं प्रशस्ति पत्र के माध्यम से सम्मान किया गया बड़ा धड़ा पंचायत के अध्यक्ष प्रदीप पाटनी एवं मंत्री मनीष सेठी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अजमेर दिगंबर जैन समाज के उन सभी तपस्वियों का पंचायत की ओर से अभिनंदन किया गया प्रातः काल मंदिर की में 8:00 बजे पंच परमेष्ठी महामंडल विधान की पूजा अर्चना की मुख्य पूजा के पत्र श्रीमती सरस्वती पाटनी एवं चांदनी दीवान सूरत थी
संपूर्ण भारतवर्ष में प्रथम व्यक्ति अद्भुत तपस्या वाले अजमेर के कैलाश चंद्र सेठी का भव्य सम्मान
अजमेर के लस्सी व्यवसाय के लिए प्रसिद्ध श्री कैलाश चंद्र सेठी ने इस बार भी 32 उपवास कर तपस्या की यह उन्होंने लगातार आठवीं बार पिछले 8 वर्षों में किए हैं इससे पूर्व 16 मर्तबा 10 उपवास 25 मर्तबा 8 उपवास एवं चरित्र शुद्ध के अपने जीवन काल में 1234 उपवास कर चुके हैं ऐसा करने वाले कैलाशचंद जी सेठी संपूर्ण भारतवर्ष में प्रथम व्यक्ति है आज पंचायत बड़ा धड़ा की ओर से उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया
केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी अजमेर दक्षिण विधायका अनीता बघेल शहर भाजपा अध्यक्ष रमेश सोनी अतिरिक्त जिला कलेक्टर ज्योति कक्वाणी कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन पार्षद रबी जैन अनीता चौरसिया आदि का स्वागत किया गया
बड़ा धड़ा पंचायत के बसंत सेठी अनिल गदिया अरुण सेठी मुकेश सेठी प्रकाश पाटनी जै के जैन अशोक पहाड़िया सुनील जैन आदि उपस्थित थे
शुभम बाकलीवाल रैना बाकलीवाल प्रतिभा शाह विमला देवी रितिका बज सहित 45 श्रावक जनों का स्वागत अभिनंदन किया गया
