श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय में डॉ. आर . सी. लोढ़ा के निर्देशन में बीसीए एवं इतिहास विभाग के तत्वावधान में विश्व पर्यटन दिवस ‘‘पर्यटन और शांति‘‘ थीम पर संगोष्ठी एवं पीपीटी प्रस्तुतिकरण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
अकादमिक प्रभारी डॉ. नीलम लोढ़ा ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि यह एक ऐसा अवसर है जो हमें पर्यटन के महत्व को समझने और इसके विभिन्न पहलुओं के बारे में जागरूक होने का मौका देता है। पर्यटन केवल यात्रा और मनोरंजन का साधन नहीं है, बल्कि इसके माध्यम से हम पर्यावरण की रक्षा और संरक्षण के साथ स्थानीय समुदायों के विकास में भी अपना योगदान दे सकते हैं।
इस विषय पर भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मानवी व द्वितीय स्थान पर रिया जाटव रहीं तथा पी.पी.टी. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर वंशिका दतवानी व द्वितीय स्थान पर गोधूलिका सारस्वत रही। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका बीसीए विभागाध्यक्ष नवीन देवड़ा एवं अर्थशास्त्र व्याख्याता सुनील ने निभाई । कार्यक्रम में सभी संकाय सदस्य, कर्मचारीगण व सभी छात्राएं उपस्थित रहीं ।
डॉ. आर. सी. लोढ़ा
प्राचार्य
श्री वर्द्धमान पी. जी. कन्या महाविद्यालय,
ब्यावर