*इंडिया इंटरनेशनल म्यूजिक लवर्स सोसायटी* द्वारा रविवार 13 अक्टूबर 2024 को

*मिले सुर मेरा तुम्हारा* की 62 वीं कड़ी में
*क्रेजी किशोर कुमार 37वीं और मन्ना डे की 11वीं पुण्यतिथि* पर उनके गाए गानों से गायक सदस्यों द्वारा स्वरांजली दी जाएगी । महासचिव कुंज बिहारीलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि नसीराबाद रोड स्थित रेस्टोरेंट में गीत गाता हूं मैं कार्यक्रम अंतर्गत संस्था का किशोरकुमार पर तीसरा और मन्ना डे पर दूसरा कार्यक्रम होगा । कार्यक्रम की अध्यक्षता बोर्ड ऑफिस से रिटायर्ड उप निदेशक गणेश चौधरी और विशिष्ट अतिथि डिप्टी एसपी लोकेश त्रिपाठी तथा जिला उपभोक्ता मंच सदस्य राकेश गौड़ होंगे ।

डॉ लाल थदानी
संस्थापक मुख्य संरक्षक
8005529714

error: Content is protected !!